पापा को अगर पता चला कि स्प्लिट्सविला का हिस्सा रही हूं, तो घर से निकाल देंगे -शीतल तिवारी

टीवी एक्ट्रेस शीतल तिवारी स्प्लिट्सविला शो का हिस्सा रह चुकी हैं. लेकिन शीतल के इस शो के बारे में उनके पापा को कोई जानकारी नहीं है. अगर शीतल ने अपने पिताजी को उनकी यह बात पता चली, तो फौरन उनपर सारी बंदिशे लग जाएंगी.

Advertisement
शीतल तिवारी शीतल तिवारी

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 17 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST
  • पापा को नहीं पता है शीतल के इस शो के बारे में
  • पता चलने पर लग सकती है क्लास
  • बेहद ही स्ट्रिक्ट परिवार से आती हैं शीतल

शीतल तिवारी टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रही हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वालीं शीतल नमक इश्क का में नजर आ रही हैं. 

शीतल इस दौरान स्प्लिट्सविला शो का भी अहम हिस्सा रह चुकी हैं. शीतल बताती हैं, मैं बहुत ही ऑर्थोडॉक्स परिवार से ताल्लुक रखती हूं. आप यकीन नहीं करेंगी, मेरे पापा को मेरा शॉर्ट स्कर्ट तक पहनना गंवारा नहीं है.

Advertisement

KBC 13 में आएंगे ज्ञानराज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को परामर्श देने को हुआ जिसका चुनाव

 

'स्ट्रगलिंग दीदी' कहकर अनन्या पांडे को ट्रोल्स ने बुलाया, एक्ट्रेस ने यूं दिया जवाब

हमारे घर पर लड़कियों पर तमाम बंदिशे हैं

शीतल आगे कहती हैं, हम जिस माहौल में पले-बढ़े हैं, वहां औरतें हमेशा परदा करती हैं. मेरी मां तो आज भी घुंघट लेती हैं. हमारे घर में बहुत ही स्ट्रिक्ट माहौल रहा है. खासकर लड़कियों पर तमाम तरह की बंदिशे हैं. जैसे हमें घर से बिना वजह बाहर जाने की इजाजत नहीं है. हम दुनिया के  किसी कोने में रहें, हमें दस बजे से पहले घर वापस आ जाना है.एक किस्से का जिक्र करते हुए शीतल बताती हैं, मुझे आज भी याद है, मैं दसवीं में थी और मुझे अपनी दोस्त के घर जाना था. मेरा जन्मदिन था, उस दिन लेकिन मुझे इजाजत नहीं मिली.पापा ने साफ कह दिया था, जिसे बुलाना है घर पर बुला लो लेकिन तुम्हें बाहर जाने की इजाजत नहीं है.

Advertisement

अगर पता चला कि मैंने स्प्लिट्सविला किया है, तो खैर नहीं

यह तो मैं ही जानती हूं कि कैसे मैं इन पाबंदियों से बाहर निकली हूं. अगर पता चला कि मैं स्प्लिट्सविला शो का हिस्सा रही हूं, तो मेरी खैर नहीं. वैसे मैंने अभी तक उन्हें स्प्लिट्सविला के बारे में नहीं बताया है. दरअसल पापा एमटीवी चैनल देखते ही नहीं हैं. मेरी और मम्मी की यही कोशिश रहती है कि उनके सामने यह शो आए ही नहीं. पापा को आज अगर पता चल जाता है, तो फिर कयामत आ जानी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement