तनुश्री दत्ता के आंसुओं को यूजर्स ने बताया ड्रामा, एक्ट्रेस ने दिया जवाब, बोलीं- नाना पाटेकर...

मंगलवार रात बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें उनके ही घर पर हेरेस किया जा रहा है. ये सिलसिला 2018 से जारी है. वीडियो को लेकर वो ट्रोल होने लगीं. एक्ट्रेस ने इन्हीं हेटर्स को जवाब दिया है.

Advertisement
तनुश्री दत्ता ने हेटर्स को दिया जवाब (PHOTO: iamtanushreeduttaofficial) तनुश्री दत्ता ने हेटर्स को दिया जवाब (PHOTO: iamtanushreeduttaofficial)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 23 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने मंगलवार को एक वीडियो शेयर कर सबको हैरान कर दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने ही घर में परेशान किया जा रहा है. उस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोग उनकी चिंता करने लगे. वहीं कुछ ने कहा कि वो सिर्फ सुर्खियों में आने के लिए ऐसा कर रही हैं. अब तनुश्री ने उन लोगों को खरी-खोटी सुनाई है, जिन्होंने उनके परेशान दिखने वाले वीडियो को नाटक बताया है. 

Advertisement

किस पर भड़कीं तनुश्री दत्ता
एक यूजर ने तनुश्री के वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, 'मैं तनुश्री मैम की फैन हूं, लेकिन इस बार मुझे लग रहा है कि वो लाइमलाइट में आना चाहती हैं. मैं गलत भी हो सकती हूं, लेकिन ऐसा ही लगा. मैम अगर मेरी बातों से आपको बुरा लगा हो तो माफ करना, लेकिन वीडियो देखकर ऐसा महसूस हुआ.' एक्ट्रेस ने यूजर के कमेंट का जवाब देते हुए लिखा- सच में?? आपका प्रोफाइल देखा, आज ही इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है आप ने ये कमेंट करने के लिए. 

नाना पाटेकर पर क्या बोलीं तनुश्री? 
एक अन्य यूजर ने लिखा- नौटंकी करना बंद करो मैडम. लोग आपकी असलियत जान गए हैं. बार-बार ड्रामा करती हो. अगर मुंबई में सुरक्षित नहीं हो तो अमेरिका वापस चली जाओ. अगर सच में जिंदगी को खतरा है, तो यहां से चली क्यों नहीं जाती. नाना पाटेकर एक अच्छे इंसान हैं और बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार हैं, उन्हें बदनाम करने की कोशिश मत करो. 

Advertisement

इस पर एक्ट्रेस कहती हैं कि 'मैंने तो इस पोस्ट में नाना का नाम भी नहीं लिया. चोर की दाढ़ी में तिनका (जिससे गुनाह होता है, उसे किसी के कहने की जरूरत नहीं होती)!!'

क्या है मामला? 
22 जुलाई की रात तनुश्री दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि 'मुझे मेरे ही घर में परेशान किया जा रहा है. मैं इस हैरेसमेंट से तंग आ चुकी हूं. ये 2018 से चल रहा है.' वीडियो वो रोती-बिलखती दिखीं.

उन्होंने ये भी कहा कि 'मैंने अभी पुलिस से बात की. वो आए और कहा कि शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन आओ. शायद मैं कल या परसों जाऊंगी. मैं ठीक नहीं हूं. मुझे पिछले 4-5 सालों से इतना परेशान किया गया है.' हालांकि, एक्ट्रेस ने ये नहीं बताया है कि उन्हें कौन परेशान कर रहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement