Taapsee Pannu का पैपराजी से हुआ झगड़ा, बोलीं- 'मेरे पेरेंट्स ने कभी इस टोन में नहीं डांटा'

Taapsee Pannu Fight: तापसी एक इवेंट के लिए जा रही थी जब पैपराजी ने उनसे रुक कर फोटोज क्लिक करने की डिमांड की. लेकिन तापसी रुकी नहीं, वो सीधा इवेंट में जाने लगी. तब एक फोटोग्राफर ने उनसे रूखा बर्ताव किया, जिसपर तापसी ने भी उन्हें पलटकर जवाब दिया.

Advertisement
तापसी पन्नू तापसी पन्नू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

तापसी पन्नू इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'दोबारा' के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. इसी दौरान एक ऐसा सीन हुआ जहां तापसी को गुस्सा आ गया. उनका पैपराजी से झगड़ा हो गया. एक्ट्रेस फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट पर पहुंची थीं, जहां उनकी फोटोग्राफर्स से कहा सुनी हो गई. आखिर क्यों फोटोग्राफर्स तापसी से नाराज हो गए, क्या हुआ था?

तापसी और पैप का झगड़ा
बॉलीवुड की बेबाक और बोल्ड एक्ट्रेस कही जाने वाली तापसी पन्नू एक बार फिर से हॉट टॉपिक बन गयी हैं. एक्ट्रेस कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी अपने बेबाकी को लेकर लाइम लाइट में बनी रहती हैं. तापसी उन एक्ट्रेसेज में से हैं, जो अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, तापसी ने बताया कि कैसे एक फोटोग्राफर ने उनके साथ बेरुखा व्यवहार किया था. उस वजह से तापसी को भी काफी गुस्सा आ गया था. एक्ट्रेस ने भी फोटोग्राफर को दो टूक सुना दिया था. 

Advertisement

हुआ यूं था कि, तापसी एक इवेंट के लिए जा रही थी जब पैपराजी ने उनसे रुक कर फोटोज क्लिक करने की डिमांड की. लेकिन तापसी रुकी नहीं, वो सीधा इवेंट में जाने लगी. तब एक फोटोग्राफर ने उनसे रूखा बर्ताव किया जिसपर तापसी ने भी उसे जवाब दिया. तापसी ने कहा- 'बस तुम ही लोग सही होते हो ना, बाकि सारे एक्टर्स तो हमेशा गलत होते हैं.' इस इंसीडेंट पर तापसी ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में अपना रिएक्शन शेयर किया. 

तापसी ने दी सफाई

तापसी ने कहा- ''मेरे पेरेंट्स ने भी मुझे कभी इस टोन में नहीं डांटा है. मुझे नहीं पता मैं कैसे आपको ये बताऊं. मुझे एक शेड्यूल दिया गया था, मैं उसे फॉलो कर रही थी. मैं क्यों किसी से उस तरह की बात सुनूं, जैसे मैंने कोई क्राइम किया हो. हम बेवकूफ नहीं हैं. हम इतने जाहिल नहीं हैं कि बिना किसी बात पर अपना टेंपर लूज करें. मैं नहीं मानती कि मैंने कभी किसी की बेइज्जती की होगी. मैं शांत थी, स्माइल कर रही थी, जबकि वो शख्स मुझे बिल्कुल इज्जत नहीं दे रहा था. वो मेरे सामने खड़ा मुंह बना रहा था, और बहुत गंदे तरीके से मुझसे बात की. मैं कोई जवाब नहीं देना चाहती थी. मैंने हाथ जोड़े और मान लिया जो भी उसने कहा.''

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू आखिरी बार शाबाश मिठू में दिखाई दी थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. अनुराग कश्यप की दोबारा के बाद उनके पास जन गण मन, एलियन, ब्लर और वो लड़की है कहां जैसी फिल्में हैं. तापसी शाहरुख खान के साथ बिग बजट फिल्म डंकी में लीड रोल करती दिखेंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement