जब फेक MMS स्कैंडल में फंसी थी एक्ट्रेस, बोलीं- रिश्तेदारों ने पेरेंट्स पर उठाए थे सवाल

वेब सीरीज पाताल लोक में नजर आईं एक्ट्रेस स्वस्तिका मुखर्जी ने अपने करियर के बारे में बात की है. स्वस्तिका ने बताया कि कैसे अपनी एक फिल्म के सीन के चलते उन्हें MMS स्कैंडल का हिस्सा मान लिया गया था. इसकी वजह से उनके रिश्तेदारों ने उनके पेरेंट्स पर सवाल भी उठाए थे. एक्ट्रेस की मां इन बातों से तंग भी आ गई थीं.

Advertisement
एक्ट्रेस स्वस्तिका मुखर्जी एक्ट्रेस स्वस्तिका मुखर्जी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

वेब सीरीज पाताल लोक (Paatal Lok) से फेम पाने वाली एक्ट्रेस स्वस्तिका मुखर्जी (Swastika Mukherjee) जल्द ही नए प्रोजेक्ट में नजर आने के लिए तैयार हैं. स्वस्तिका, नेटफ्लिक्स की फिल्म कला (Qala) में अहम भूमिका निभा रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी और इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल खान नजर आने वाले हैं. इस बीच स्वस्तिका ने अपने करियर के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे फिल्म के एक सीन को MMS स्कैंडल समझ लिया गया था.

Advertisement

कैसे शुरू हुई MMS स्कैंडल की कहानी?

सिद्धार्थ कन्नान से बातचीत में स्वस्तिका मुखर्जी ने बताया कि उनके करियर की शुरुआत में भले ही इंटरनेट इतना सफल नहीं था. लेकिन उनके परिवार के कई लोग और पड़ोसी लगातार उन्हें जज करते थे. उन्होंने एक किस्सा सुनाया, 'मुझे याद है मैंने एक फिल्म की थी जिसका नाम था टेक वन (Take One). ये एक हीरोइन की कहानी थी जिसका शूट किया हुआ एक इंटिमेट सीन लीक हो जाता है और उसके नाम पर MMS स्कैंडल शुरू हो जाता है.'

उन्होंने आगे कहा, 'ये फिल्म इसी बारे में थी और इसमें दिखाया गया था कि कैसे हीरोइन को MMS स्कैंडल की वजह से काम मिलना बंद हो जाता है और उस वीडियो क्लिप को गलत समझने के बाद एक्ट्रेस का करियर खत्म होने लगता है. वो शराबी बन जाती है, ड्रग्स लेने लगती है और फिल्म में वो सिंगल मां होती है.' 

Advertisement

तंग आ गई थीं एक्ट्रेस की मां

स्वस्तिका मुखर्जी उस समय भले ही फिल्म में रोल निभा रही थीं लेकिन कई उनके जाननेवालों ने इसे उनकी असल जिंदगी की कहानी समझ लिया था. इतना ही नहीं लोगों ने उनके पेरेंट्स से सवाल पूछने भी शुरू कर दिए थे. इस बारे में स्वस्तिका बताती हैं, 'मुझे याद है कि मेरे मां-बाप को परिवारवालों और रिश्तेदारों के फोन आने लगे थे. उन्होंने उस रोल को देखा था और कहना शुरू कर दिया था कि मेरे पेरेंट्स मेरा अच्छे से ख्याल नहीं रखते हैं और मैं सुबह से शाम तक शराब के नशे में धुत रहती हूं.'

एक्ट्रेस बताती हैं कि एक समय ऐसा भी आया जब उनकी मां के सब्र का बांध टूट गया था. स्वस्तिका मुखर्जी ने कहा, 'मेरी मां, हफ्ते-10 दिन के बाद बेहद गुस्सा हो गई थी. उन्होंने मुझे कहा था, 'तुम यू सर्टिफिकेट वाली फिल्में क्यों नहीं करती हो? बच्चों के लिए कोई फिल्म कर लो. कोई भी बच्चों की फिल्में. तुम्हें शराबियों के रोल करने की क्या जरूरत है?'

जब कहां गया बच्ची के बारे में मत बताना

21 साल की उम्र में ही स्वस्तिका एक बच्ची की मां थीं. उन्होंने बताया कि कैसे करियर की शुरुआत में उन्हें इस बारे में बात ना करने की सलाह दी गई थी. एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे करियर के शुरुआत में सलाह दी गई थी कि मैं ये बात किसी को ना बताऊं कि मैं एक मां हूं या मेरी एक बेटी है. क्योंकि अगर मेरे दर्शकों को पता चला कि मेरा एक बच्चा है तो मैं कभी हीरोइन नहीं बन पाऊंगी और लोग मुझसे आकर्षित नहीं होंगे. मैं तब 21 साल की थी.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement