Swara Bhaskar को फिर हुआ प्यार, मिस्ट्री मैन संग शेयर की रोमांटिक फोटो, यूजर्स ने लिए मजे

स्वरा भास्कर ने मिस्ट्री मैन संग फोटो शेयर की है. स्वरा ने लिखा- ये प्यार हो सकता है. तस्वीर में ना ही स्वरा का चेहरा दिख रहा है और ना ही उनके मिस्ट्री मैन का. दोनों अपना सिर नीचे की तरफ झुकाए हुए हैं. स्वरा की मिस्ट्री मैन संग फोटो देखने के बाद लोग उन्हें बधाई देने में लगे हुए हैं.

Advertisement
स्वरा भास्कर मिस्ट्री मैन के साथ स्वरा भास्कर मिस्ट्री मैन के साथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की जिंदगी में फिर से प्यार लौटा है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर मिस्ट्री मैन संग अपनी लवी डवी फोटो शेयर की है. इस फोटो में स्वरा और मिस्ट्री मैन एक दूसरे को पैंपर करते दिख रहे हैं. इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस की जिंदगी में कोई है, जिसे वे प्यार करने लगी हैं.

Advertisement

किसके साथ रिलेशनशिप में हैं स्वरा?
स्वरा भास्कर ने कैप्शन में लिखा- ये प्यार हो सकता है. तस्वीर में ना ही स्वरा का चेहरा दिख रहा है और ना ही उनके मिस्ट्री मैन का. दोनों अपना सिर नीचे की तरफ झुकाए हुए हैं. स्वरा की मिस्ट्री मैन संग फोटो देखने के बाद लोग उन्हें बधाई देने में लगे हुए हैं. सबसे मजेदार है लोगों का अंदाजा लगाना कि ये शख्स कौन है. यूजर्स तरह तरह के नाम गेस कर रहे हैं. यूजर्स ने कुणाल कामरा, RG, जिग्नेश मेवानी जैसे नामों का कमेंट बॉक्स में जिक्र किया है. एक यूजर ने स्वरा के मुंह छिपाने पर तंज कसा है. लिखा है- गलत काम करोगी तो मुंह छिपाना ही पड़ेगा. अब ये शख्स कौन है जिसे स्वरा डेट कर रही हैं, इसका खुलासा एक्ट्रेस ही बेहतर कर पाएंगी.

Advertisement

मिस्ट्री मैन संग फोटो वायरल
लेकिन अपने मिस्ट्री मैन से मिलाकर स्वरा भास्कर ने फैंस को सरप्राइज जरूर किया है. स्वरा की मिस्ट्री मैन संग ये क्यूट फोटो वायरल हो रही है. फैंस को अब इसी बात का इंतजार है स्वरा जल्द मिस्ट्री मैन के नाम का खुलासा कर दें. एक्ट्रेस के रिलेशनशिप की बात करें तो वे राइटर हिमांशु शर्मा संग रिश्ते में थीं. साल 2019 में उनका ब्रेकअप हुआ था. हिमांशु सग स्वरा भास्कर का रिश्ता मीडिया की लाइमलाइट में रहा था. कपल की मुलाकात रांझणा के सेट पर हुई थी. 34 साल की स्वरा भास्कर अभी अनमैरिड हैं. स्वरा भास्कर की जिंदगी में अब फिर से प्यार लौटा है. किसे मालूम स्वरा मिस्ट्री मैन संग सेटल होने की प्लानिंग करें.

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज द स्टोरी थी. उनके कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. स्वरा मिसेज फलानी में नजर आएंगी. सिल्वर स्क्रीन के साथ-साथ स्वरा भास्कर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी पकड़ बनाए हुए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement