स्वरा भास्कर की नई हॉरर सीरीज का ट्रेलर हुआ रिलीज, घोस्ट अवतार में आएंगी नजर

एक्ट्रेस एक हॉरर वेब सीरीज में अपने अभिनय का जलवा बिखेरती नजर आएंगी. वे आपके कमरे में कोई रहता है नाम की हॉरर सीरीज में नजर आएंगी. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है.

Advertisement
स्वरा भास्कर स्वरा भास्कर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

एक्ट्रेस स्वारा भास्कर साल में ज्यादा फिल्में करने में विश्वास नहीं रखती हैं. वे कम फिल्मों में ही नजर आती हैं मगर इसमें कोई दोराय नहीं है कि वे फिल्मों के सेलेक्शन को लेकर हमेशा से काफी चूजी रही हैं. अब एक्ट्रेस एक हॉरर वेब सीरीज में अपने अभिनय का जलवा बिखेरती नजर आएंगी. वे आपके कमरे में कोई रहता है नाम की हॉरर सीरीज में नजर आएंगी. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है.

Advertisement

ट्रेलर की बात करें तो इसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जिसमें सस्पेंस के साथ-साथ ह्यूमर भी है. स्वरा भास्कर एक बार फिर से घोस्ट कैरेक्टर प्ले करती नजर आएंगी. वेब सीरीज में 4 बेच्लर्स की कहानी दिखाई गई है जो एक नए फ्लैट में शिफ्ट होते हैं. मगर उस फ्लैट के निर्माण का अपना एक इतिहास होता है जिससे चारों लड़के बेखबर है. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद इस मूवी को देखने की उत्सुक्ता तो जरूर बढ़ रही है और स्वरा भास्कर के फैन्स भी उन्हें इस अलग रूप में देखने के लिए बेकरार होंगे.

ट्रेलर देखें यहां- 

देखें: आजतक LIVE TV

शीर कोरमा में आएंगी नजर

वैसे बता दें कि ये पहला मौका नहीं होगा जब स्वरा भास्कर किसी वेब सीरीज में घोस्ट कैरेक्टर प्ले करती नजर आएंगी. इसके पहले वे वेब सीरीज रसभरी में भी घोस्ट कैरेक्टर प्ले करती नजर आई थीं. मगर ये कैरेक्टर उनके उस किरदार से कई माइनों में अलग नजर आ रहा है. सीरीज की बात करें तो इसमें स्वरा भास्कर के अलावा सुमित व्यास, नवीन कस्तूरिया, अमोल पाराशर और आशीष वर्मा जैसे एक्टर नजर आएंगे. इसका निर्देशन गौरव सिन्हा ने किया है. इसे मैक्स प्लेयर पर रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा स्वरा भास्कर के पास फिल्म शीर कोरमा भी है. इस फिल्म में वे शबाना आज्मी और दिव्या दत्ता जैसी एक्ट्रेस संग स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement