सलमान की फिल्म शूटिंग देखने पहुंचा फैन, सुरक्षाकर्मियों से हुई झड़प तो बोला- बिश्नोई को बोलूं क्या?

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि सलमान की शूटिंग साइट पर एक व्यक्ति ने अवैध तरीके से प्रवेश किया. संशय आने पर जब उससे पूछताछ की गई तो शख्स ने कहा 'बिश्नोई को बोलूं क्या?'

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 04 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:11 AM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि सलमान की शूटिंग साइट पर एक व्यक्ति ने अवैध तरीके से प्रवेश किया. संशय आने पर जब उससे पूछताछ की गई तो शख्स ने कहा 'बिश्नोई को बोलूं क्या?' संदिग्ध को पूछताछ के लिए शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.

जानकारी के अनुसार, घटना मुंबई के जोन-5 में हुई. संदिग्ध ने कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई के नाम का भी इस्तेमाल किया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि सलमान खान शूटिंग साइट पर मौजूद थे जब यह अज्ञात व्यक्ति अंदर आया.  क्रू के कुछ लोगों ने उसे देखा जब उसने कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Advertisement

मुंबई पुलिस ने क्या कहा

मुंबई पुलिस के मुताबिक, दादर वेस्ट में शूटिंग चल रही थी, सलमान का कोई फैन शूटिंग देखना चाहता था, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसके साथ धक्कामुक्की की और उनके बीच झगड़ा हुआ. गुस्से में लड़के ने बिश्नोई का नाम लिया जिसके बाद गार्ड्स ने पुलिस को बुलाकर लड़के को उनके हवाले किया.

लड़का, मुंबई का ही रहने वाला है. पुलिस ने शख्स का बैकग्राउंड भी चेक किया. प्राथमिक जांच में पुलिस को कुछ संदिग्ध नजर नहीं आ रहा.

बता दें कि बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से कई बार धमकी दी जा चुकी है. बीते दिनों एक्टर से 5 करोड़ की रंगदारी भी मांगी गई थी. एक्टर के बांद्रा स्थित घर के बाहर कुछ दिन पहले गोलीबारी भी हुई थी. इसमें भी लॉरेंस गैंग का नाम सामने आया था. सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की भी हाल ही में गोली मारकर हत्या की गई थी. इसमें भी लॉरेंस गैंग का नाम सामने आया था.

Advertisement

सलमान को कई बार मिली धमकियां 

बीते कुछ महीनों में एक्टर को धमकियां मिलने का सिलसिला तेज हो गया है. अभी हाल फिलहाल की बात है जब सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी गई थी. धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस का भाई बताया. उसने धमकी के साथ 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. धमकी में कहा गया कि 'अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपये देने चाहिए. ऐसा न करने पर उन्हें जान से मार देंगे, हमारी गैंग आज भी सक्रिय है.' इस शख्स को पुलिस ने कर्नाटक से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान 35 वर्षीय आरोपी भीकाराम जलाराम बिश्नोई के रूप में हुई है. वो मूल रूप से राजस्थान के जालौर का रहने वाला है. ये सिलसिला यही नहीं रुका. 

इससे पहले भी एक शख्स ने सलमान को जान से मारने की धमकी देते हुए दो करोड़ रुपए मांगे थे. अब बात इस कदर बिगड़ चुकी है कि कोई भी अनजान शख्स लॉरेंस का नाम लेकर सलमान खान को धमकी दे रहा है. मालूम हो, सलमान और लॉरेंस के बीच का विवाद 1998 से शुरू हुआ था. काले हिरण शिकार मामले को लेकर ये पूरी कंट्रोवर्सी है. लॉरेंस एक बार सलमान के घर पर फायरिंग भी करा चुका है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement