पिता ने सुष्मिता के नाम कर दी थी सारी दौलत, तब म‍िली बच्ची गोद लेने की परम‍िशन

49 साल की सुष्मिता सेन दो बेटियों रेने और अलीशा की मां हैं. उन्होंने अब तक शादी नहीं की है और सिंगल मदर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने मदरहुड और बड़ी बेटी को गोद लेने की प्रक्रिया पर बात की है.

Advertisement
Sushmita Sen updates Instagram bio.(Credit: Instagram/sushmitasen47) Sushmita Sen updates Instagram bio.(Credit: Instagram/sushmitasen47)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 15 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST

पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन उन सेलेब्स में हैं, जो हमेशा कम शब्दों में बड़ी बात कह जाती हैं. उन्होंने हमेशा वही किया, जो उनके दिल ने कहा. हाल ही में उन्होंने बड़ी बेटी रेनी को गोद लेने की लंबी प्रक्रिया के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि किस तरह अदालत में लंबी लड़ाई के बाद वो रेनी को गोद ले पाईं. 

Advertisement

बेटी के लिए लड़ी लंबी लड़ाई
सुष्मिता सेन ने बताया कि रेनी को गोद लेने की कानूनी लड़ाई तब शुरू हुई, जब वो 21 साल की थीं और ये 24 साल की उम्र तक चली. डॉ. शीन गुरीब के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा- जब मैं 21 साल की हुई, तो मुझे पता था कि मुझे यही करना है. उस समय से लेकर 24 साल की उम्र तक कानूनी लड़ाई चली.  

उस दौरान मेरी बेटी मेरे पास फोस्टर केयर में थी, लेकिन हमेशा यही डर रहता था कि अगर फैमिली कोर्ट ने मेरे पक्ष में फैसला नहीं दिया, तो वो बच्ची को वापस ले लेंगे. अब ये बच्ची मुझे 'मां' कहने लगी थी. मैंने पहले से एक प्लान बना रखा था. मैंने अपने पापा से कहा कि सुनवाई के दिन बस कार चालू रखना, अगर कुछ गलत हुआ तो आप रेनी को लेकर सीधे निकल जाना.

Advertisement

मेरे पापा ने कहा कि अब तुम हद पार कर रही हो, ऐसा कुछ नहीं करेंगे. लेकिन मैं बहुत जिद पर अड़ी थी, मैं अपनी बेटी को किसी भी हालत में जाने नहीं देना चाहती थी. 

पिता का मिला सपोर्ट
सुष्मिता सेन कहती हैं कि उन्हें अपने पापा पर गर्व है. आज उन्हें दोनों बच्चे उनके पापा की वजह से मिले हैं. वो कहती हैं कि मुझे मेरे बच्चे मेरे पिता की वजह से मिले हैं. उस वक्त भारत में किसी महिला को तब तक बच्चा गोद लेने की परमिशन नहीं दी जाती थी, जब तक कोई पिता या पिता समान व्यक्ति न हो.

अदालत ने मेरे पापा से कहा कि वो आर्थिक स्थिति दिखाएं और अपनी आधी संपत्ति मेरे नाम कर दें. तब मेरे पापा ने जवाब दिया कि मैं बहुत अमीर नहीं हूं, आधी संपत्ति देने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इसलिए मैं अपनी पूरी संपत्ति अपनी बेटी के नाम करने आया हूं. 

वो आगे बताती हैं कि अदालत ने उनके पापा को चेतावनी दी थी कि अगर बेटी सिंगल मदर बनी, तो उसे कभी कोई पति नहीं मिलेगा. इस पर उनके पिता ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी को किसी की पत्नी बनने के लिए नहीं पाला है. 

सुष्मिता ने कहा कि रेनी को गोद लेने की लंबी प्रक्रिया बहुत कठिन थी, लेकिन उसके बाद दूसरी बेटी अलीशा को गोद लेने की प्रक्रिया काफी आसान हो गई.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement