सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के उभरते सितारे थे, जिन्होंने कम वक्त में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई थी. हालांकि यह चमकता सितारा बहुत जल्दी दुनिया को अलविदा कह गया. 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया छोड़े एक साल पूरा हो जाएगा. सुशांत अपने काम में तो माहिर थे कि साथ ही वह अपने नम्र स्वभाव और शर्मीले अंदाज के लिए जाने जाते थे.
सुशांत सिंह राजपूत अपनी मां से बेहद प्यार करते थे. छोटी उम्र में मां को खो देने के बाद उन्हें मां की कमी महसूस होती थी और वह मां को काफी मिस किया करते थे. उन्होंने कई बार अपने इंटरव्यू और शोज में इस बारे में बात की थी. इतना ही नहीं सुशांत सिंह राजपूत का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट भी उनकी मां की तस्वीर ही था. 3 जून 2020 को सुशांत ने मां की याद में एक इमोशनल पोस्ट लिखी थी.
आज ही के दिन पिछले साल सुशांत ने लिखी पोस्ट
मां की फोटो के साथ अपनी तस्वीर का कोलाज शेयर करते हुए सुशांत सिंह राजपूत ने लिखा था, 'आंखों के आंसुओं से धुंधला अतीत भाप बनकर उड़ रहा है. कभी खत्म ना होने वाले सपने चेहरे पर मुस्कराहट बिखेर रहे हैं. और एक क्षणभंगुर जीवन इन दोनों के बीच में बातचीत कर रहा है. #माँ ❤️'
निशा-करण के विवाद पर बोले अभिनव कोहली- काविश भी कहीं अगला रेयांश न हो जाए
सुशांत सिंह राजपूत ने किया था सुसाइड?
14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत को उनके अपार्टमेंट में मृत पाया गया था. सुशांत मुंबई के बांद्रा स्थित एक अपार्टमेंट में अपने दोस्तों, स्टाफ और पेट डॉग के साथ रहते थे. सुशांत की मौत के बाद मुंबई पुलिस, फिर बिहार पुलिस और फिर सीबीआई ने इस मामले की तहकीकात की थी. हालांकि अभी तक यह बात साफ नहीं हुई है कि सुशांत ने आत्महत्या की थी या नहीं.
सुशांत के जाने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर चर्चा बढ़ गई थी. इसके चलते कई स्टार्स और स्टार किड्स को ट्रोल किया गया. मूवी माफिया के बारे में बात की गई और करण जौहर समेत कई बड़े डायरेक्टर्स और प्रोडयूसर्स को सोशल मीडिया यूजर्स ने निशाने पर लिया. सुशांत की मौत के बीच ड्रग्स केस भी सामने आया था, जिसमें हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को नारकोटिक्स सेंट्र्ल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है.
aajtak.in