संजय लीला भंसाली को सुप्रीम कोर्ट से राहत, Gangubai Kathiawadi की रिलीज पर नहीं लगेगी रोक

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को उनके जन्मदिन के दिन बड़ी राहत की खबर मिली है. उनकी अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी पर काफी समय से विवाद चल रहा था. अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लगता है इस विवाद पर विराम लग जाएगा. कोर्ट के फैसले के मुताबिक, आलिया की फिल्म की रिलीज नहीं रुकेगी.

Advertisement
आलिया भट्ट आलिया भट्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST
  • 24 फरवरी को संजय लीला भंसाली का जन्मदिन
  • बर्थडे के दिन भंसाली को मिली गुडन्यूज
  • गंगूबाई काठियावाड़ी पर कोर्ट का फैसला

25 फरवरी को रिलीज होने जा रही आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सुप्रीम कोर्ट से डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को राहत मिली है. फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की अर्जी को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. जिसका मतलब आलिया की ये फिल्म अपने तय शेड्यूल पर रिलीज होगी. रियल गंगूबाई के परिवार ने इस फिल्म पर सवाल उठाए थे.

Advertisement

अपने बर्थडे के दिन डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के लिए इससे अच्छी कोई और ट्रीट नहीं हो सकती. उनकी फिल्म पर फंसा पेच आखिरकार सुलझ जो गया है. फैंस ने भी चैन की सांस ली है. वे अब बड़े मजे के साथ आलिया की फिल्म को शुक्रवार के दिन थियेटर्स में एंजॉय कर पाएंगे.

निर्माता ने कोर्ट में क्या दलील दी?
गंगूबाई काठियावाड़ी टाइटल पर आपत्ति जताई गई थी. इसे बदलने की मांग की गई थी. इस पर सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए निर्माता ने कहा कि आखिरी मौके पर फिल्म का टाइटल बदलना संभव नहीं है. केस दायर करने वाले के पास गंगूबाई का गोद लिया हुआ बेटा होने का कोई सबूत नहीं है. 2011 में छपी किताब पर इतने सालों तक तो कोई चुनौती नहीं दी. हमारी फिल्म में गंगूबाई का अपमान नहीं किया गया है.

Advertisement

मेहंदी फंक्शन में Shibani Dandekar ने बोहो लुक में ढाया कहर, शबाना आजमी संग खूब किया डांस
 

फिल्म में गंगूबाई का नहीं किया गया अपमान

भंसाली प्रोडक्शन के वकील अर्यमा सुंदरम ने दलील दी कि याचिकाकर्ता ने अभी तक फिल्म भी नहीं देखी है. इसमें गंगूबाई की छवि और चरित्र का कोई अपमान या हनन नहीं किया गया है. बल्कि यह फिल्म तो एक महिला के उत्थान की कहानी है. ऐसा कोई तथ्य याचिकाकर्ता के पास नहीं है, जिससे यह कहा जा सके कि फिल्म गंगूबाई के चरित्र का अपमान करती है. यह याचिका खारिज की जानी चाहिए.    

मुकुल रोहतगी ने कहा कि शुक्रवार को ये फिल्म पूरी दुनिया में रिलीज होनी है. कई ऐसे थर्ड पार्टी के अधिकार इससे जुड़े हैं. उनके अधिकार दस करोड़ रुपये से ज्यादा के हैं, जिनमें प्रोड्यूसर, एंकर, प्रदर्शक यानी थिएटर वाले शामिल हैं. ये चेन रिएक्शन की तरह एक दूसरे से संबंधित हैं. जाहिर है कि ऐसे में कोई भी प्रतिकूल आदेश इन पर सीधा असर डालेगा. देश विदेश के हजारों थिएटर में ये फिल्म एकसाथ रिलीज होगी. अदालत ये भी ध्यान रखे कि रिलीज रोकने से प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, लेखक, डिस्ट्रीब्यूटर, थिएटर, दर्शक सहित कितनों पर कितना असर पड़ेगा.

Kapil Sharma के tweet पर शिल्पा शेट्टी का तंज, अब तो वाइन शॉप खुले हैं...
 

Advertisement

गंगूबाई के दत्तक पुत्र होने के दावे पर कोर्ट ने उठाए सवाल

जस्टिस जेके माहेश्वरी ने कहा कि आपकी दलील का मुख्य आधार ये दावा है कि आप गंगूबाई काठियावाड़ी के दत्तक पुत्र हैं. इस पर जस्टिस इंदिरा बनर्जी ने कहा कि आपको बताना होगा कि किस विधि से आपको उन्होंने पुत्र के तौर पर दत्तक बनाते हुए गोद लिया था? आपने अब तक कहीं पर भी इसकी कोई जानकारी नहीं दी है कि आपको ये अधिकार कैसे मिला?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement