एक्ट्रेस सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपनी तस्वीरों ओर वीडियो के जरिए फैंस का दिल जीतती नजर आती हैं. सनी का हर एक वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होता है. अब सनी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे 'ब्लू है पानी पानी' पर जबरदस्त डांस कर रही हैं. उनका ये वीडियो फैंस को इतना पसंद आ रहा है कि अब ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सनी के इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं.
सनी का वायरल हो रहा डांस वीडियो
सनी ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में वे काफी गॉर्जियस लग रही हैं. एक्ट्रेस पर येलो कलर का क्रॉप टॉप काफी बेहतरीन लग रहा है. वीडियो में पहले तो वे अंग्रेजी गाने पर डांस करती हैं, लेकिन फिर अचानक से वे 'ब्लू है पानी पानी' सॉन्ग पर जबरदस्त डांस करती नजर आती हैं. इस वीडियो के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, "उस गाने पर डांस जिसमें आपका नाम जुड़ा हो." एक्ट्रेस के इस वीडियो पर अभी तक 5 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
बच्चों को दी अच्छी परवरिश
आपको बता दें सनी के पति और उनके बच्चों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी बेटी निशा अपने छोटे भाई को प्रोटेक्ट कर रही हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो से ये तो जरूर साबित होता है कि सनी और डेनियल ने अपने बच्चों की परवरिश काफी अच्छे से की है.
सनी लियोनी वर्कफ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी लियोनी जल्द ही एक्शन सीरीज 'अनामिका' में अहम किरदार में नजर आएंगी. इसके अलावा सनी फिल्म 'कोका कोला', 'रंगीला' और 'वीरमादेवी' में अहम किरदार निभाएंगी. बता दें फिलहाल सनी टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो स्प्लिट्सविला सीजन 13 को होस्ट कर रही हैं. इससे पहले सनी इस शो के सीजन 7 से लेकर 12 तक होस्ट कर चुकी हैं.
aajtak.in