बॉलीवुड की पहली पारो थीं सुचित्रा सेन, सत्यजीत रे-राज कपूर की फिल्मों के ऑफर को दिया था ठुकरा

यहां तक कि जब उन्हें बॉलीवुड में पहली फिल्म मिली तो वो भी देवदास फिल्म में पारो का पॉपुलर रोल मिला. अपनी पहली ही बॉलीवुड फिल्म से सुचित्रा सेन ने दर्शकों के दिल में अपनी छाप छोड़ दी. एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातें.

Advertisement
सुचित्रा सेन सुचित्रा सेन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST

सुचित्रा सेन बंगाली सिनेमा का बड़ा नाम मानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में भी हाथ आजमाया है और शानदार अभिनय किया है. सुचित्रा सेन अपने समय की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक रही हैं. हर डायरेक्टर उनके साथ काम करना चाहता था. यहां तक कि जब उन्हें बॉलीवुड में पहली फिल्म मिली तो वो भी देवदास फिल्म में पारो का पॉपुलर रोल मिला. अपनी पहली ही बॉलीवुड फिल्म से सुचित्रा सेन ने दर्शकों के दिल में अपनी छाप छोड़ दी. एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातें. 

Advertisement

सुचित्रा सेन का जन्म 6 अप्रैल, 1931 को हुआ. बंगाली सिनेमा में सुचित्रा को सबसे बड़ी एक्ट्रेस माना जाता है और उत्तम कुमार संग उनकी जोड़ी भी बेहद खास रही थी. एक्ट्रेस ने अपने करियर के दौरान यूं तो ढेर सारी सुपरहिट बंगाली फिल्में कीं और जब उन्हें बॉलीवुड में काम करने का मौका मिला तो यहां भी उन्होंने अपनी धाक जमा दी एक्ट्रेस ने मुसाफिर, हॉस्पिटल, मुंबई का बाबू, ममता और आंधी जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया. उन्हें सबसे ज्यादा देवदास और आंधी फिल्म में पसंद किया गया. मगर गुलजार के निर्देशन में बनी संजीव कुमार संग उनकी फिल्म आंधी उनके जीवन की सबसे कंट्रोवर्शियल फिल्म भी मानी जाती है. 

 

जब सत्यजीत रे-राज कपूर के ऑफर दिए ठुकरा

सुचित्रा सेन के बारे में कहा जाता था कि वे यूं तो काफी सरल स्वभाव की थीं मगर कभी-कभी जरा मूडी भी हो जाती थीं. दुनिया के महान फिल्म निर्देशकों में से एक सत्यजीत रे का ऑफर एक दफा सुचित्रा सेन ने ठुकरा दिया था. दरअसल, देवी चौधरानी नाम की बंगाली नॉवल पर फिल्म बनाना चाहते थे. वे सुचित्रा को लीड रोल में लेना चाहते थे. मगर उनकी एक शर्त थी कि जिस दौरान फिल्म बनेंगी उस दौरान उन्हें किसी और फिल्म के साथ नहीं जुड़ना होगा. बस ये बात सुचित्रा सेन को नागवार गुजरी और उन्होंने फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया. इसके बाद सत्यजीत रे ने भी वो फिल्म नहीं बनाई. 

Advertisement

राज कपूर को भी विनम्रता से कहा ना

डायरेक्टर राज कपूर भी एक फिल्म में सुचित्रा सेन को कास्ट करने को लेकर काफी उत्सुक थे. मगर जिस फिल्मी स्टाइल से राज कपूर ने सुचित्रा को फिल्म ऑफर की वो जरा उन्हें रास नहीं आई. राज कपूर घुटने के बल बैठ कर सुचित्रा को गुलदस्ता देते हुए फिल्म का ऑफर दिया. मगर सुचित्रा ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया. वैसे तो सामने उन्होंने बड़ी विनम्रता से राज साहेब का ऑफर ठुकराया मगर रिपोर्ट्स की मानें तो राज कपूर के जाते ही सुचित्रा ने अपनी सहेली से कहा कि एक आदमी को एक महिला के सामने ऐसे झुकने की क्या जरूरत है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement