साउथ के सुपरस्टार प्रभास ने खरीदी Lamborghini, कीमत इतने करोड़

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास बॉलीवुड की जान हैं. वे आए दिन चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में प्रभास ने अपनी कमाई से करीब 6 करोड़ की एक कार खरीदी है. जिसकी जानकारी सोशल मीडिया द्वारा मिली.

Advertisement
प्रभास प्रभास

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 30 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाले प्रभास आए दिन चर्चा में बने रहते हैं. उन्होंने अपनी फिल्म बाहुबली से लोगों के दिलों में काफी जगह बना ली है. एक्टर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है. वे अपना हर पल फैंस के साथ साझा करते नजर आते हैं. प्रभास ने हाल ही में अपने फैंस को एक खुशखबरी दी है. सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें और वीडियो देखे जा रहे हैं, जिसमें वे अपनी ड्रीम कार लैम्बॉर्गिनी के साथ दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें इस कार की कीमत करीब 6 करोड़ रुपये  है. 

Advertisement

प्रभास ने किया अपना सपना साकार 

प्रभास की नै गाड़ी की तस्वीरें और वीडियो आप कई फैन पेज पर देख सकते हैं. उनके फैंस उनकी नई गाड़ी को देख काफी खुश हैं. आप देख सकते हैं उनकी ये गाड़ी ऑरेंज कलर की है. कई वीडियो भी देखने को मिले, जिसमें एक्टर राइड लेते नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडिया में इस कार कि कीमत 5.7 करोड़ है. कई तस्वीरें और वीडियो ऐसी भी हैं जिसमें प्रभास अपनी गाड़ी को निहारते भी नजर आ रहे हैं.  

प्रभास वर्क फ्रंट  

इंडस्ट्री में कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने अपने इस सपने को पूरा कर लिया है. इस लग्जरी कार के बारे में जानकर उनके फैंस भी काफी खुश हैं. एक्टर की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. प्रभास के वर्क-फ्रंट की बात करें तो अभिनेता की आगामी फिल्म ‘राधे श्याम’ की शूटिंग पूरी हो गई है और फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. फिल्म जल्द पर्दे पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के अलावा प्रभास ‘आदिपुरुष’ और ‘सलार’ की भी शूटिंग में व्यस्त हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement