रजनीकांत के साथ काम कर चुके इस एक्टर को हुआ कैंसर, इलाज के लिए मांगी मदद

रजनीकांत समेत कई बड़े स्टार्स के साथ काम करने वाले एक्टर थवासी बीमारी और लाचारी में जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वे अपना हाल बयां करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
थवासी थवासी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST

फिल्म और ग्लैमर की दुनिया दूर से जितनी चकाचौंध से भरी रहती है असलियत में उतनी होती नहीं है. कई कलाकार ऐसे भी रहे हैं जो एक समय में लोगों के चहेते हुआ करते थे मगर जब वक्त ने साथ देना छोड़ दिया तो दुनिया ने भी उन्हें भुला दिया. ऐसा कई स्टार्स के साथ देखने को मिला है. कोरोना टाइम ने वैसे भी सभी का जीवन किसी ना किसी तरह से तो प्रभावित किया ही है. हाल ही में एक साउथ एक्टर सुर्खियों में आए हैं जो इलाज के लिए मदद मांग रहे हैं.  

Advertisement

रजनीकांत समेत कई बड़े स्टार्स के साथ काम करने वाले एक्टर थवासी बीमारी और लाचारी में जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वे अपना हाल बयां करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर का वजन पहले से काफी घट गया है. एक्टर हाथ जोड़कर मदद की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं. एक्टर कह रहे हैं कि- मैंने साल 1993 में आई फिल्म Kizhakku Cheemayile से लेकर रजनीकांत की फिल्म Annaatthe तक में काम किया था. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसी बिमारी का शिकार हो जाऊंगा.

इसी के साथ थवासी ने फिल्म कलाकारों से कैंसर के इलाज के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट मांगा है. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर-प्रोड्यूसर शिवकार्तिकेयन ने थवासी के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. मगर थवासी अपेक्षा रखते हैं कि और स्टार्स भी उनकी मदद को आगे आएं ताकी ठीक तरह से उनका इलाज किया जा सके. अब देखने वाली बात ये होगी कि और कौन से एक्टर्स थवासी की मदद को आगे आते हैं. 

Advertisement

30 सालों से इंडस्ट्री में सक्रिय

सोशल मीडिया पर जैसे-जैसे ये वीडियो वायरल हो रहा है और लोगों को इस बारे में पता चल रहा है वे सभी दुख जता रहे हैं और स्टार्स से रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि वे एक्टर की मदद के लिए आगे आएं. रिपोर्ट्स की मानें तो रजनीकांत ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा दिया है. बता दें कि थवासी पिछले 30 सालों से साउथ इंडस्ट्री में सक्रिय हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement