सोनू निगम आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. कभी उनके विवादित बयान तो कभी उनके कॉन्सर्ट की खबर आती रहती है. बीते दिनों राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा पद्मश्री अवॉर्ड प्राप्त करने के बाद सोनू निगम ने इसके जश्न के लिए एक पार्टी रखी थी. इस पार्टी में सोनू निगम के साथ एक मजेदार हादसा हो गया. सोनू ने बताया कि एक महिला खुद को उनका बिग फैन बताती रहीं पर सोनू निगम को पहचान ही नहीं पा रही थीं. उन्होंने पहले तो सोनू निगम को सोनू सूद समझ लिया और हैप्पी बर्थडे विश करने लगी थी.
सोनू ने उस महिला का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा- 'इनका लिखा Congratulations Note जो उन्होंने 'पद्मभूषण (Padmabhushan) प्राप्त करने वाले सोनू सूद (Sonu Sood)' के लिए लिखा है, उसने मेरे दिल को छू लिया. उन्होंने दरअसल पार्टी में पहले मुझे हैप्पी बर्थडे विश किया. फिर उन्हें एहसास हुआ कि मैं सोनू सूद हूं और ये पद्मभूषण प्राप्त करने के लिए मेरी पार्टी है.'
सऊदी अरब के मंत्री से मिले Shah Rukh Khan-Salman Khan, अक्षय कुमार भी दिखे साथ
लोगों को आई फैन की गलतफहमी पर हंसी
सोनू निगम के साथ पार्टी में हुए इस फैन के साथ फनी मोमेंट पर कई लोगों ने कमेंट किया है. सेलेब्स और सोनू निगम के फैंस, महिला की गलतफहमी पर हंस रहे हैं. यूट्यूबर साहिल खट्टर ने लिखा- सोनू सूद उन्हें घर छोड़ आएंगे. सनम शेख ने लिखा- 'अरे अरे अरे...पगली रुलाएगी क्या.' सिंगर शान ने लिखा- 'कमेंट्स बहुत अच्छे हैं भाई...बहुत फनी...मेरी सैटरडे नाइट पार्टी सेट हो गई.'
Prithviraj में संयोगिता बनेंगी Manushi Chhillar, सेट से शेयर की अनसीन फोटो, दी रॉयल अवतार की झलक
फैन ने सुधारी गलती
सोनू निगम द्वारा शेयर पोस्ट में महिला की गलती उनके कमेंट में देखी जा सकती है. इस भूल का एहसास होने पर महिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भूल सुधारी और सोनू निगम को उन्हीं के नाम से टैग किया है. पार्टी की बात करें तो इसमें आमिर खान, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, रोहित रॉय, शान, नेहा भसीन, राहुल वैद्य, दिशा परमार समेत बीटाउन की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की थी.
aajtak.in