Sonakshi Sinha Dating: पिछले दिनों खबर आई थी कि सोनाक्षी सिन्हा ने सगाई कर ली है और जल्द ही शादी करने वाली हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) को लेकर लंबे समय से अफवाह है कि दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया गया है. हालांकि, दोनों में से ही किसी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. लेकिन, अब खबरें हैं कि सोनाक्षी जल्दी ही अपने रिश्ते को पब्लिकली अनाउंस करने का मन बना रही हैं.
सोनाक्षी और जहीर का रिश्ता
ऐसी अफवाह अकसर ही उड़ती है कि सोनाक्षी और जहीर एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी करने वाले हैं. लेकिन अब खबरें हैं कि एक्ट्रेस जल्दी ही एक म्यूजिक वीडियो के जरिए अपने प्यार को दुनिया के सामने ला सकती हैं. दोनों ने हाल ही में एक गाने की शूटिंग की है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक गाना जल्द ही रिलीज होने वाला है. इस गाने का नाम 'ब्लॉकबस्टर जोड़ी' होगा.
बीते दिनों सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तीन अलग-अलग फोटोज शेयर किए थे, जिनसे सभी को ये लगा कि एक्ट्रेस ने सगाई कर ली है. एक फोटो में दबंग गर्ल सोनाक्षी अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही थीं. किसी शख्स ने उनका हाथ भी थामा हुआ था. काफी सस्पेंस के बाद मालूम पड़ा कि ये प्रमोशनल गिमिक था.
वहीं सोनाक्षी के बर्थडे पर भी जहीर इकबाल ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के साथ वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो शेयर करते हुए जहीर ने लिखा था, 'जन्मदिन मुबारक हो सोनाक्षी, मुझे ना मारने के लिए धन्यवाद. आई लव यू. वीडियो देखने के बाद सोनाक्षी सिंह ने रिप्लाई देते हुए जहीर को 'धन्यवाद लव यू' लिखा था. दोनों के इस प्यारे से पोस्ट को देखने के बाद फैंस ने भी तरह-तरह के रिएक्शन दिए थे और ये माना गया था कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
aajtak.in