पाकिस्तानी लड़की के प्यार में पड़ा जस्सी, मजेदार है अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर

ट्रेलर की शुरुआत 2012 में आई फिल्म 'सन ऑफ सरदार' के सीन्स से होती है. इसमें वो सभी सीन्स जिन्होंने उन दिनों दर्शकों को हंसाया था, आपको दोबारा देखने को मिलेंगे. इसके बाद शुरू होता है 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर. यहां जस्सी एक पाकिस्तानी लड़की के प्यार में पड़ गया है.

Advertisement
फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के ट्रेलर में अजय देवगन (फोटो क्रेडिट: यूट्यूब/@JioStudios) फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के ट्रेलर में अजय देवगन (फोटो क्रेडिट: यूट्यूब/@JioStudios)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. काफी वक्त के बाद अजय देवगन कॉमिक अवतार में नजर आने वाले हैं. उन्हें एक बार फिर अपने जसविंदर सिंह रंधावा उर्फ जस्सी के रोल में देखा जाएगा. उनकी जोड़ी मृणाल ठाकुर के साथ जमी है, जो फिल्म में पाकिस्तानी लड़की के किरदार में है. पिक्चर का ट्रेलर काफी मजेदार है.

Advertisement

कैसा है सन ऑफ सरदार 2 का ट्रेलर? 

ट्रेलर की शुरुआत 2012 में आई फिल्म 'सन ऑफ सरदार' के सीन्स से होती है. इसमें अजय देवगन को दरवाजे की सीमा लांघते, घोड़े की सवारी करते और गिरते-पड़ते देखा जा सकता है. वो सभी सीन्स जिन्होंने उन दिनों दर्शकों को हंसाया था, आपको दोबारा देखने को मिलेंगे. इसके बाद शुरू होता है 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर. यहां जस्सी एक बूढ़ी अंग्रेज बेबे के घर के अंदर है. डांसिंग पोल देखकर जस्सी पूछता है कि बेबे अभी भी पोल डांस कर सकती है या नहीं. जवाब में जो होता है, उसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी.

इसके बाद होती है जस्सी की जनानी (मृणाल ठाकुर) की एंट्री, जो पाकिस्तानी है. मृणाल के पाकिस्तानी होने पर वो कहते हैं- 'तुम लोग मेरे देश पर बम फोड़ते हो'. लेकिन फिर भी जस्सी और मृणाल एक दूसरे के प्यार में पड़ ही जाते हैं. दोनों पर एक कपल की शादी करवाने का जिम्मा है. नकली बाप और उसके ऊपर से कर्नल बना जस्सी लड़के वालों के चक्कर में फंस गया है. यहां लड़के के पिता (रवि किशन) को उसके मुंह से जस्सी की बॉर्डर पर जाबाजी की कहानी सुननी है. ऐसे में जस्सी क्या करेगा और कैसे लड़के वालों को शादी के लिए मनाएगा ये देखना मजेदार होने वाला है.

Advertisement

'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर मौज-मस्ती के साथ-साथ कॉमेडी से भरा हुआ है. अजय देवगन को दोबारा कॉमिक रोल में देखना सही में जबरदस्त होने वाला है. उनके साथ मृणाल ठाकुर और रवि किशन के अलावा पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा, विंदु दारा सिंह, दीपक डोबरियाल, अश्विनी कालसेकर, संजय मिश्रा और मुकुल देव जैसे एक्टर्स हैं. दिवगंत एक्टर मुकुल देव की ये आखिरी फिल्म होगी. डायरेक्टर विजय कुमार अरोड़ा की ये पिक्चर 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement