बॉलीवुड एक्टर सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया पटौदी परिवार में सबसे छोटी थीं, जब तक करीना ने दूसरे बेटे को जन्म नहीं दिया था. तब सोहा अली खान का मानना है कि इनाया आने वाले नन्हे मेहमान की एक शानदार बड़ी बहन बनेंगी. वह काफी केयरिंग हैं और प्रोटेक्टिव भी. एक इंटरव्यू के दौरान करीना के दूसरे बेटे के आने के बाद इनाया के बड़ी बहन बनने पर सोहा अली खान ने खुलकर बात की.
पिता की तरह हैं इनाया
सोहा अली खान ने कुणाल खेमू और इनाया की बात करते हुए कहा कि वह दोनों ही एक जैसे हैं. काफी हद तक दोनों की आदतें मिलती हैं. इनाया इतनी छोटी हैं फिर भी उनके एक्स्प्रेस करने का तरीका एकदम अलग है. वह काफी इमोशनल भी हैं और सेंसेटिव हैं. इनाया की मुस्कुराहट इतनी खूबसूरत है और उनकी आंखों में जो चमक है वह एकदम अलग है. तैमूर और दूसरे भाई के साथ इनाया की बॉन्डिंग शानदार है. वह करीना के दूसरे बेटे की एक शानदार बड़ी बहन बनेंगी.
अक्सर सोहा शेयर करती हैं फोटोज
इनाया संग अक्सर सोहा अली खान फोटोज शेयर करती हैं. कभी पिता कुणाल के साथ ड्रॉइंग करते हुए तो कभी स्टोरी सुनते हुए इनाया नजर आती हैं. सोहा अली खान की सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. वह फैन्स को पर्सनल लाइफ अपडेट्स भी देती रहती हैं. इनाया का तैमूर संग भी काफी अच्छा बॉन्ड है जो तस्वीरों में बखूबी नजर आता है. तैमूर संग इनकी प्ले डेट्स और वेकेशन की तस्वीरें खूब वायरल होती हैं.
पिता कुणाल संग किताब पढ़ती नजर आईं क्यूट इनाया, सोहा अली खान ने फोटो शेयर कर लिखा- DND
फरवरी के महीने में करीना कपूर खान और सैफ अली खान के दूसरे बेटे ने जन्म लिया है. हालांकि, अभी तक इनके नाम की घोषणा किसी ने नहीं की है, लेकिन हाल ही में करीना ने दूसरे बेटे की पहली तस्वीर शेयर की थी जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई.
aajtak.in