'सिंघम अगेन' में नहीं होगा सलमान खान का कैमियो, बाबा सिद्दीकी के निधन के बाद मेकर्स ने बदला प्लान

जब ये खबर आई कि अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' में सुपरस्टार सलमान खान भी अपने सुपरकॉप अवतार में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स में कहा गया कि सलमान खान 'सिंघम अगेन' में चुलबुल पांडे का किरदार निभाते हुए एक कैमियो करने जा रहे हैं. मगर अब प्लान बदल चुका है और ये धमाकेदार मोमेंट फैन्स नहीं देख पाएंगे.

Advertisement
'सिंघम अगेन' में सलमान खान का कैमियो हुआ कैंसिल 'सिंघम अगेन' में सलमान खान का कैमियो हुआ कैंसिल

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 21 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

बॉलीवुड फिल्ममेकर रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स फैन्स की फेवरेट फिल्म फ्रैंचाइजी में से एक है. अब जल्द ही इस यूनिवर्स की नई पेशकर 'सिंघम अगेन' थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है और फैन्स के फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं. मगर अब जो खबर आ रही है वो फैन्स को थोड़ा निराश कर सकती है. 

कुछ ही दिन पहले जब ये खबर आई कि अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' में सुपरस्टार सलमान खान भी अपने सुपरकॉप अवतार में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स में कहा गया कि सलमान खान 'सिंघम अगेन' में चुलबुल पांडे का किरदार निभाते हुए एक कैमियो करने जा रहे हैं. मगर अब प्लान बदल चुका है और ये धमाकेदार मोमेंट फैन्स नहीं देख पाएंगे. 

Advertisement

नहीं दिखेगी सिंघम और चुलबुल पांडे की यारी 
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'सिंघम अगेन' के लिए सलमान का कैमियो 14 अक्टूबर को शूट होना था. मगर 12 अक्टूबर को सलमान के अच्छे दोस्त, पॉलिटिशियन बाबा सिद्दीकी के निधन के बाद, 'सिंघम अगेन' के मेकर्स ने सलमान का कैमियो कैंसिल कर दिया. 

रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया, '(सलमान का) एक दिन का शूट गोल्डन टोबैको, मुंबई में होने वाला था. लेकिन बाबा सिद्दीकी के निधन के बाद शूट कैंसिल कर दिया गया. रोहित और अजय ने फिर इंटरनली बातचीत की और उन्हें लगा कि इस पूरे विवाद के बीच सलमान को कैमियो के लिए रिक्वेस्ट करना इंसेंसिटिव होगा.' 

इसके साथ ही बताया गया कि रोहित और अजय को फिल्म सेंसर बोर्ड में भी भेजनी थी, जिसके लिए वो बहुत टाइट शिड्यूल पर चल रहे थे. 'सिंघम अगेन' को 18 अक्टूबर तक सेंसर के लिए सबमिट किया जाना जरूरी था और ऐसे में सलमान के साथ दूसरी डेट पर शूट किया जाना पॉसिबल नहीं था. 

Advertisement

टूटेगा फैन्स का दिल 
सलमान का सुपरकॉप अवतार, चुलबुल पांडे फैन्स में बहुत पॉपुलर है. ऐसे में पुलिसवालों की कहानी पर बने कॉप यूनिवर्स में चुलबुल पांडे की एंट्री फैन्स के लिए बहुत एक्साइटिंग होने वाली थी. मगर अब सलमान का कैमियो न होने से फैन्स का दिल भी यकीनन टूटेगा. 'सिंघम अगेन' में रोहित के सभी बड़े कॉप किरदार- सिंघम, सूर्यवंशी और सिम्बा एक साथ आने वाले हैं. 

जबकि 'लेडी सिंघम' के रोल में दीपिका पादुकोण और एसीपी सत्या के रोल में टाइगर श्रॉफ इस यूनिवर्स से जुड़ने जा रहे हैं. 'सिंघम अगेन' 1 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है और इसका क्लैश कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 3' से है. ऐसे में कहीं सलमान का साथ न मिलना 'सिंघम अगेन' को नुक्सान ना कर जाए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement