Singer KK dies at 53: तड़प से बॉलीवुड में ह‍िट हुए KK, सलमान के लिए गाया है आख‍िरी गाना!

केके के करियर पर बात करें तो उन्होंने साल 1996 में पहली सीढ़ी चढ़ी थी. 26 साल के करियर में केके ने कई सुपरहिट गाने इंडस्ट्री को दिए. सुपरस्टार सलमान खान, अक्षय कुमार, शाहरुख खान की फिल्मों में अपनी आवाज दी.

Advertisement
केके, सलमान खान केके, सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST
  • सलमान की फिल्म के लिए गाया आखिरी गाना
  • 'टाइगर 3' का रहेंगे हिस्सा

53 साल के सिंगर केके उर्फ कृष्णकुमार कुन्नथ का हार्ट अटैक से निधन हो गया. दरअसल, 31 मई को सिंगर कोलकाता के एक कॉलेज में परफॉर्म कर रहे थे. एक क्लोज ऑडिटोरियम में भीड़ के अचानक ज्यादा होने, एसी ठीक तरह से काम न करने और घबराहट होने के चलते केके की हालत बिगड़ने लगी थी. उन्हें होटल के रूम में लेकर जाया गया, जब तबीयत ठीक नहीं हुई तो उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. केके ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था. 

Advertisement

केके का आखिरी गाना
केके के करियर पर बात करें तो उन्होंने साल 1996 में पहली सीढ़ी चढ़ी थी. सलमान खान की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' का गाना 'तड़प तड़प के इस दिल से आह निकलती रही' केके ने ही गाया था. 26 साल के करियर में केके ने कई सुपरहिट गाने इंडस्ट्री को दिए. सुपरस्टार सलमान खान, अक्षय कुमार, शाहरुख खान की फिल्मों में अपनी आवाज दी. कहा जा रहा है कि वैसे तो केके का आखिरी सॉन्ग दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म 83 में केके ने गाया, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, केके का आखिरी गाना सलमान खान स्टारर फिल्म 'टाइगर 3' में होगा. कहा जा रहा है कि सलमान खान स्टारर फिल्म 'टाइगर 3' अगले साल 2023 में ईद के मौके पर रिलीज होगी. देखा जाए तो केके को करियर का पहला हिट भी सलमान खान की फिल्म से मिला और बेशक जाने के बाद भी वो हिट गाना देकर ही गए हैं. हालांकि गाना रिलीज होना अभी बाकी है. 

Advertisement

KK Death: ...जब केके ने आजतक पर अपनी सुरीली आवाज से बांधा था 'सुरों का समां'

सलमान खान के लिए केके ने कई गाने गाए हैं. इसमें 'तड़प तड़प (हम दिल दे चुके समन)', 'ओ जाना (तेरे नाम)', 'हमको प्यार हुआ (रेड्डी)', 'लापता (एक था टाइगर)', 'तू जो मिला (बजरंगी भाईजान)' और 'मैं अगर (ट्यूबलाइट)' शामिल रहे हैं. फैन्स केके और सलमान खान के साथ में अगले प्रोजेक्ट को लेकर एक्साइटेड हैं. केके के फैन्स उम्मीद जता रहे हैं कि आखिरी बार उन्हें केके का एक नया गाना सुनने को मिलेगा, वह भी भाईजान की फिल्म में. 

'ऐसा क्या गुनाह किया जो लुट गए' गाने वाले केके का हार्ट अटैक से कोलकाता में निधन

केके के निधन से हर कोई शॉक है. बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी हैं. इसमें सलमान खान, अक्षय कुमार, शाहिद कपूर, करण जौहर समेत कई लोगों का नाम शामिल है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement