पहला म्यूजिक एलबम लेकर आ रहे विशाल मिश्रा, अपनी जिंदगी के किस्से करेंगे शेयर

बॉलीवुड के फेमस सिंगर विशाल मिश्रा आज दर्शकों की पहली पसंद बने हुए हैं. पिछले कुछ समय से विशाल का लगभग हर सॉन्ग दर्शकों का दिल जीत रहा है.

Advertisement
विशाल मिश्रा विशाल मिश्रा

जयदीप शुक्ला

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

फेमस प्लेबैक सिंगर और म्यूज़िक कम्पोजर विशाल मिश्रा अब फिल्मी गानों के बाद म्यूजिक एलबम लेकर आने वाले हैं. उनकी पहली म्यूज़िक वीडियो एलबम इस महीने रिलीज हो सकती है.   

पहला म्यूज़िक एलबम लेकर आ रहे विशाल
 
बॉलीवुड के फेमस सिंगर विशाल मिश्रा आज दर्शकों की पहली पसंद बने हुए हैं. पिछले कुछ समय से विशाल का लगभग हर सॉन्ग दर्शकों का दिल जीत रहा है. आजतक के साथ बातचीत में विशाल मिश्रा ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई अहम मुद्दों पर बात की और बताया कि जल्द वो पहला म्यूज़िक एलबम लेकर आने वाले हैं जो उनकी जिंदगी के किस्सों पर आधारित होगा.

Advertisement

 
वैसे तो आजकल विशाल का हर गाना रिलीज होते ही दर्शकों की पसंद बन जाता है. लेकिन अपने कोरोना स्पेशल सॉन्ग ‘’मुस्कुराएगा इंडिया’’ के बारे में बात करते हुए विशाल मिश्रा ने कहा, ‘’मुझे खुशी है कि ‘’मुस्कुराएगा इंडिया’’ सॉन्ग में कई बड़े सितारों ने हिस्सा लिया और लोगों ने उस गाने को बहुत प्यार दिया. उस गाने के पीछे मकसद ये था कि जितना निगेटिविटी का माहौल चल रहा, उस सबके बीच लोगों में उम्मीद जगाई जाए.'' 


''एक तरफ जहां कोरोना के चलते बॉलीवुड में ज्यादातर काम रुका हुआ है वहीं इसके विपरीत विशाल मिश्रा का कहना है, ‘’मैं सच कहूं तो मेरे काम पर कोरोना का कोई असर नहीं हुआ है बल्कि मैं पहले से भी ज्यादा काम कर रहा हूं. पिछले कुछ महीने में मेरे कई सारे गाने रिलीज हुए हैं और हर गाने को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है.’’

 
विशाल ने बताया, ’’बहुत कम लोग जानते हैं कि मैं सितंबर-अक्टूबर के बीच अपना पहला म्यूज़िक एलबम लेकर दर्शकों के बीच आ रहा हूं. मैं अभी तक लोगों के बीच वीडियो सॉन्ग तो लेकर आया था लेकिन कोई म्यूज़िक एलबम नहीं लेकर आया था तो अब मैं अपनी पहली एलबम निकालने वाला हूं. मुझे इस वक्त जितना लोगों का प्यार मिल रहा है उसे देखते हुए लगता है कि ये सही समय है म्यूज़िक एलबम लाने का, ये ऐसी म्यूज़िक एलबम होगी जिसमें मेरी जिंदगी के किस्से होंगे, मेरे दिल की बात होगी.''
 
विशाल मिश्रा ने कहा कि वो अपना आइडल आर डी बर्मन और जगजीत सिंह को मानते हैं. ये वो लोग हैं जिन्होंने मुझे काफी ज्यादा प्रभावित किया है

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement