सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के अफेयर के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. दोनों साथ में फिल्म शेरशाह में नजर आने वाले हैं. ऐसे में अब प्रमोशन की शुरुआत हो चुकी है और दोनों साथ में नजर आ रहे हैं. हाल ही में सिद्धार्थ और कियारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों रोमांस करते नजर आ रहे हैं.
सिद्धार्थ की बाहों में कियारा
इस वीडियो में कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा के सामने से गुजरती हैं और सिद्धार्थ उन्हें देखते-देखते उनके साथ चलने लगते हैं. यह देखकर कियारा हंसती हैं और उनकी तरफ देखती हैं. इसके बाद सिद्धार्थ, कियारा को अपनी बाहों में लेकर घुमाते हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में शेरशाह फिल्म का गाना रांझा चल रहा है, जिसे जसलीन रॉयल और बी प्राक ने गाया है.
48 हजार की साड़ी पहन कियारा ने किया फिल्म शेरशाह का प्रमोशन, देखें लुक
सिद्धार्थ और कियारा का यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. एक फैन ने कमेंट किया, 'हाय, आप दोनों शादी कर लो प्लीज.' एक अन्य फैन ने लिखा, 'जो इस जोड़ी से जले, जरा साइड से चले.' इसके अलावा कुछ ने जोड़ी की तारीफ में उन्हें खूबसूरत बताया और कहा कि दोनों साथ में अच्छे लगते हैं. इसके अलावा एक फैंस ने लिखा कि दोनों को अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया चाहिए.
इस दिन रिलीज होगी शेरशाह
फिल्म शेरशाह की बात करें तो यह कारगिल के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, विक्रम का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं कियारा उनकी पत्नी के रोल में हैं. कियारा और सिद्धार्थ की साथ में यह पहली फिल्म है, जिसमें दोनों रोमांस करते नजर आएंगे. शेरशाह, 12 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है.
aajtak.in