Gehraiyaan के टाइटल सॉन्ग पर Siddhant Chaturvedi ने किया जबरदस्त डांस, Video

वीडियो में सिद्धांत चतुर्वेदी को 'गहराइयां' के टाइटल सॉन्ग पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. सिद्धांत किसी सुनसान जगह पर हैं. येलो शर्ट और ब्लू हाफ पैंट संग ब्लू जूते पहने सिद्धांत चतुर्वेदी काफी बढ़िया मूव्स कर रहे हैं. वीडियो पर राघव जुयाल और तनीषा मुखर्जी संग कई लोगों ने रिएक्ट किया है.

Advertisement
सिद्धांत चतुर्वेदी सिद्धांत चतुर्वेदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST
  • गहराइयां के गाने पर सिद्धांत का डांस
  • दीपिका के साथ करने वाले हैं रोमांस
  • फरवरी में आएगी गहराइयां

फिल्म 'गली बॉय' के एमसी शेर उर्फ सिद्धांत चतुर्वेदी अब जल्द ही नए अवतार में नजर आने वाले हैं. सिद्धांत, डायरेक्टर शकुन बत्रा की नई फिल्म 'गहराइयां' में लीड रोल निभा रहे हैं. इसमें उनके साथ अनन्या पांडे और दीपिका पादुकोण नजर आने वाली है. फिल्म का टीजर हाल ही में आया और इसने सभी को उत्साहित कर दिया है. इस बीच अब सिद्धांत ने अपना एक वीडियो शेयर किया है. 

Advertisement

सिद्धांत ने शेयर किया डांस वीडियो

वीडियो में सिद्धांत चतुर्वेदी को 'गहराइयां' के टाइटल सॉन्ग पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. सिद्धांत किसी सुनसान जगह पर हैं. येलो शर्ट और ब्लू हाफ पैंट संग ब्लू जूते पहने सिद्धांत चतुर्वेदी काफी बढ़िया मूव्स कर रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए सिद्धांत ने लिखा, ''गहराइयां के साथ अपना पुराना वीडियो जोड़ा... आश्चर्य की बात है कि ये गाना हर चीज के साथ फिट हो जाता है.''

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

इसके अलावा सिद्धांत ने इस गाने को बनाने वाले म्यूजिशियन को भी शुक्रिया कहा. फिल्म 'गहराइयां' की बात करें तो फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है. यह एक अलग लव स्टोरी होने वाली है, जिसमें सिद्धांत, दीपिका संग रोमांस करते नजर आएंगे. दोनों की केमिस्ट्री को फिल्म के टीजर और पोस्टर्स में काफी पसंद किया गया था.

Advertisement

'गहराइयां' में सिद्धांत और दीपिका के अलावा अनन्या पांडे और धैर्य करवा भी होंगे. डायरेक्टर शकुन बत्रा ने इस फिल्म को बनाया है. करण जौहर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. 11 फरवरी 2022 को 'गहराइयां' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement