श्रुति हासन ने बॉयफ्रेंड की पेंटिंग्स के साथ शेयर की फोटोज, अपने घर को बताया 'जन्नत'

फोटो में श्रुति डार्क मरून कलर के ड्रेस में ओपन हेयर किए पेंट‍िंग्स के आगे बैठी नजर आ रही हैं. कमरे के चारों ओर सिर्फ शांतनु का आर्ट वर्क नजर आ रहा है. श्रुति लिखती हैं- 'चारदीवारी के अंदर हम जो जन्नत बनाते हैं'.

Advertisement
श्रुति हासन (Credit: Getty Images) श्रुति हासन (Credit: Getty Images)

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 16 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

एक्ट्रेस श्रुति हासन लॉकडाउन के समय से बॉयफ्रेंड शांतनु हजार‍िका संग क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. शांतनु एक आर्ट‍िस्ट हैं जिनकी कला पर श्रुति जान छ‍िड़कती हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने घर की फोटो शेयर की है जिसके बैकग्राउंड में शांतनु की पेंट‍िग्स हर जगह देखी जा सकती है. श्रुति ने इस पोस्ट के साथ ही शांतनु की पेंट‍िग्स की तारीफ की है, साथ ही अपने घर को जन्नत बताया है. 

Advertisement

फोटो में श्रुति डार्क मरून कलर के ड्रेस में ओपन हेयर किए पेंट‍िंग्स के आगे बैठी नजर आ रही हैं. कमरे के चारों ओर सिर्फ शांतनु का आर्ट वर्क नजर आ रहा है. श्रुति लिखती हैं- 'चारदीवारी के अंदर हम जो जन्नत बनाते हैं, हिसाब रखने वाली इस दुनिया में अपने सपनों को थामते हैं, रंगों में बरसते, तार से लिपटे, जानवर के पैरों के निशान वाले प्र‍िंट, ये छोटी छोटी चीजें, एक घर को घर बनाता है...अपना जन्नत खुद बनाएं, हमेशा, मुश्क‍िल से मुश्क‍िल घड़ी में भी'. इस खूबसूरत पोस्ट के साथ ही श्रुति ने अंत में लिखा- शांतनु हजार‍िका के आर्ट और बकवास जोक्स. 

बॉयफ्रेंड की भी शेयर की फोटो  

श्रुति ने अपनी फोटो और शांतनु की पेंट‍िग्स के अलावा शांतनु और उनकी बिल्ली की तस्वीर भी साझा की है. इनमें श्रुति का सिंपल लेक‍िन ग्लैमरस अंदाज शानदार लग रहा है. वहीं उनके बॉयफ्रेंड शांतनु अपनी बिल्ली को उठाते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

स्मृति ईरानी से मिलने पहुंचे मनीष पॉल, बोले- काढ़ा पिलाने के लिए मैडम को धन्यवाद

लॉकडाउन से बॉयफ्रेंड के साथ 

मालूम हो श्रुति और शांतनु मुंबई में लगे जनता कर्फ्यू के समय से ही साथ रह रहे हैं. शांतनु के साथ श्रुति के प्यार भरे लम्हों का अंदाजा उनकी पोस्ट्स से लगाया जा सकता है. एक्ट्रेस ने कई दफा अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बॉयफ्रेंड के साथ खुशनुमा पलों को फैंस के साथ बांटा है. 

अश्लील गाने पर मैंने की एक्टिंग, उसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं, लेकिन गानों में मर्यादा जरूरी

ये है श्रुति की अपकमिंग फिल्म 

वर्कफ्रंट पर श्रुति हासन पिछली बार वकील साब में नजर आईं थी. उनकी अपकमिंग फिल्मों में तमिल मूवी लाबाम है. इस फिल्म का निर्देशन दिवंगत निर्माता SP Jananathan ने किया है. श्रुति ने लक, दिल तो बच्चा है जी, रमैया वस्तावैया, गब्बर इज बैक, वेलकम बैक, तेवर, बहन होगी तेरी जैसी फिल्मों में काम किया है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement