पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जब अनुपम खेर और नीना गुप्ता की दमदार जोड़ी हमें देखने को मिलेगी. मजेदार बात इसमें यह है कि दोनों ही उम्रदराज एक्टर्स हैं और फिल्म के लीड हीरो-हीरोइन भी. कहना गलत नहीं होगा कि दोनों अपनी आने वाली फिल्म से कई स्टीरियोटाइप्स तोड़ते नजर आने वाले हैं. रुकिए, पहले फिल्म का नाम तो जान लीजिए. तो फिल्म का नाम है 'शिव शास्त्री बलबोआ'. फिल्म में नरगिस फाखरी और जुगल हंसराज भी नजर आने वाले हैं. लेकिन कहानी तो नीना और अनुपम के ईर्द-गिर्द ही घूमती दिखेगी.
रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर
फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसमें एक सबसे जबरदस्त बात यह है कि अनुपम खेर इसमें अपने सबसे अलग और अतरंगी अंदाज में नजर आने वाले हैं. ट्रेलर की शुरुआत होती है अनुपम खेर यानी शिव शास्त्री के फोटो खिंचवाने से. यह अमेरिका अपने बेटे के पास कुछ समय को रहने के लिए आते हैं. पासपोर्ट पर इनका फोटो देखकर स्वागत किया जाता है. इसके बाद टीवी न्यूज चैनल पर इनका परिचय देते हुए कहा जाता है कि यह भारत के बॉक्सर तो नहीं बन सके, लेकिन इन्होंने भारत को कई बॉक्सर्स जरूर दिए हैं.
शिव शास्त्री उर्फ अनुपम खेर, अमेरिका पहुंचकर अपने पोते को इन्हीं बॉक्सिंग ग्लव्ज से रूबरू कराने की कोशिश करते हैं, लेकिन उसे कोई दिलचस्पी नहीं होती. वह 'रॉकी' फिल्म के रॉकी (सिल्वेस्टर स्टैलन) से मिलने की इच्छा रखते हैं. दरअसल, यही लाल रंग के ग्लव्ज पहनकर रॉकी ने बॉक्सिंग की थी और देश का नाम गर्व से ऊंचा किया था. इसी बीच शिव शास्त्री को मिलती हैं नीना गुप्ता. नीना बताती हैं कि वह हैदराबाद से हैं और चार साल से चार दीवारी में बंद हैं. भारत वापस जाना चाहती हैं. शिव शास्त्री, नीना से वादा करते हैं कि वह उन्हें भारत की फ्लाइट में वापस बिठाकर ही सांस लेंगे. नीना का पहला वह विजा लगवाते हैं और उनकी भारत लौटने में मदद करते नजर आते हैं.
और अचानक से आता है फिल्म में ट्विस्ट. नीना का विजा और पासपोर्ट दोनों अमेरिका में चोरी हो जाते हैं. वह रोने लगती हैं, लेकिन शिव शास्त्री हार नहीं मानते. नीना को वापस भारत भेजना का ठान लेते हैं. अब आगे फिल्म में क्या-क्या कारनामे होते हैं और शिव शास्त्री रियल लाइफ में किस तरह बॉक्सर बनते हैं, यह देखना दिलचस्प होने वाला है. फिल्म बहुत बड़े बजट में नहीं बनी है, लेकिन ट्रेलर देखकर पता चलता है कि फिल्म कहीं न कहीं एंटरटेनिंग जरूर होने वाली है.
aajtak.in