क्वारनटीन में पति से ऐसे हो रही है शिल्पा की मुलाकात, फोटो शेयर कर कहा- 'लव इन कोरोना'

श‍िल्पा और राज शीशे की दीवार से आर पार नजर आ रहे हैं. एक तरफ श‍िल्पा डबल मास्क लगाए दिखाई दे रही हैं तो दूसरी ओर राज बिना मास्क के उसे देख मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. दोनों की इस प्यारी सी तस्वीर के साथ ही श‍िल्पा लिखती हैं- 'कोरोना के टाइम लव!

Advertisement
श‍िल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा श‍िल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 16 मई 2021,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

श‍िल्पा शेट्टी ने कुछ दिनों पहले बताया था कि उन्हें छोड़कर बाकी उनका पूरा पर‍िवार कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए गए हैं. उन्होंने पोस्ट शेयर कर इस बात की सूचना दी थी कि उनके पति राज कुंद्रा, बेटा-बेटी और उनकी मां सभी कोरोना की चपेट में आ गए. संक्रमित होने के बाद सभी होम क्वारनटीन में हैं. इस सूचना के नौ दिन बाद अब श‍िल्पा ने पति राज कुंद्रा के साथ एक फोटो शेयर कर उनका हेल्थ अपडेट साझा किया है. 

Advertisement

श‍िल्पा और राज शीशे की दीवार से आर-पार नजर आ रहे हैं. एक तरफ श‍िल्पा डबल मास्क लगाए दिखाई दे रही हैं तो दूसरी ओर राज बिना मास्क के उसे देख मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. दोनों की इस प्यारी सी तस्वीर के साथ ही श‍िल्पा लिखती हैं- 'कोरोना के टाइम लव! कोरोना प्यार है...बस खत्म हुआ...आप सभी की प्रार्थनाओं, मंगल कामना के लिए धन्यवाद'. 

कौन-कौन हुए थे कोरोना पॉज‍िट‍िव? 

इससे पहले श‍िल्पा ने पोस्ट शेयर कर किया था-  'पिछले दस दिन बतौर फैमिली हमारे लिए बहुत मुश्किल भरे रहे. मेरे पेरेंट इन लॉ कोविड-19 पॉजिटव पाए गए. इसके बाद समिशा, वियान, मेरी मां और राज भी इसकी चपेट में आ गए. ऑफिशियल गाइडलाइंस और डॉक्टर्स की सलाह के मुताबिक, सभी लोग होम आइसोलेशन में अपने कमरे में हैं.'

अमिताभ बच्चन ने लिया कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज, साथ में शेयर किया ये जोक

Advertisement

इरफान खान के बेटे बाबिल ने मां सुतपा से मांगी माफी, ये है वजह

जबक‍ि शिल्पा का कोविड टेस्ट निगेटिव आया. वहीं उनके हाउस स्टाफ में भी दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उनका भी मेडिकली इलाज किया जा रहा है. 

श‍िल्पा शेट्टी इंस्टा स्टोरी

खुद का ऐसे रख रहीं ख्याल श‍िल्पा  

श‍िल्पा ने अपनी भी एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में वे डबल मास्क के साथ फेस शील्ड लगाए अपने कमरे में नजर आ रही हैं. उनकी इस तस्वीर को देख अंदाजा लगा सकते हैं कि एक्ट्रेस अपना पूरा ख्याल रख रही हैं. वे कोरोना से दूर रहने का हर संभव प्रयास कर रही हैं.

   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement