शाहरुख खान का कॉलेज में साथी रहा ये एक्टर, बोला- 25 साल बाद भी नहीं बदले किंग खान

एक्टर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट राजेश खट्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने शाहरुख खान के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों को भी याद किया जब वो और शाहरुख एक ही थिएटर ग्रुप का हिस्सा थे. उनका कहना है कि इतने सालों में शाहरुख बिल्कुल नहीं बदले हैं.

Advertisement
शाहरुख खान, राजेश खट्टर शाहरुख खान, राजेश खट्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री में काफी समय से हैं. इस दौरान उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और अपनी पहचान बनाई. आज वो 30 सालों के बाद भी सभी के फेवरेट हैं. सिर्फ फैंस ही नहीं, एक्टर के को-स्टार्स भी उन्हें काफी पसंद करते हैं. ऐसे कई मौके आए हैं जब शाहरुख के साथ काम कर चुके स्टार्स ने उनकी तारीफ की है. अब एक और आर्टिस्ट ने सुपरस्टार के व्यवहार की जमकर तारीफ की.

Advertisement

अपने कॉलेज मेट शाहरुख खान को राजेश खट्टर ने किया याद

एक्टर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट राजेश खट्टर ने हाल ही में फ्राइडे टॉकीज संग एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने शाहरुख खान के बारे में बात की. वो इस दौरान अपने और सुपरस्टार के कॉलेज के दिनों को भी याद करते नजर आए जब वो दोनों एक ही थिएटर ग्रुप का हिस्सा थे. राजेश खट्टर भी शाहरुख के साथ हंसराज कॉलेज में पढ़ा करते थे.

उन्होंने एक्टर के बारे में बताया, 'हम दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते थे और क्योंकि हम दोनों ही दिल्ली से थे, तो हम एक-दूसरे को जानते थे. हम दोनों थिएटर ग्रुप का हिस्सा थे और हमने साथ में कई सारी हिंदू-सिख सीरीज में काम किया है जो उस समय काफी ज्यादा बना करती थीं.' राजेश खट्टर ने आगे ये भी बताया कि उनकी मुलाकात शाहरुख से कई बार हुआ करती थी जब उनकी एक्स-वाइफ नीलिमा अजीम, शाहरुख के साथ फिल्म 'जमाना दीवाना' में काम कर रही थीं. 

Advertisement

25 साल के बाद भी राजेश खट्टर के लिए नहीं बदले शाहरुख

लेकिन इसके बाद से उनकी शाहरुख से बातचीत लगभग खत्म हो गई थी. मगर जब भी शाहरुख उनसे मिलते थे, वो बिल्कुल वैसी ही बात करते थे जैसा पहले किया करते थे. राजेश का कहना है कि शाहरुख बिल्कुल नहीं बदले हैं. एक्टर ने कहा, 'शाहरुख एक हीरा हैं. वो असल जिंदगी में काफी शानदार हैं. हम आमतौर पर रोज नहीं मिलते हैं लेकिन मैं उनसे जब भी मिलता हूं, मुझे उनके व्यवहार में कोई फर्क नजर नहीं आता.'

'वो उतना ही इंट्रेस्ट एक इंसान में दिखाएंगे जितना वो उसमें 25 साल पहले दिखाते थे. हर बार आप उनसे मिलेंगे, आपको उनका कद या कहें औरा पिछली बार से भी काफी बड़ा ही नजर आएगा. वो एक बहुत बड़े स्टार हैं. लेकिन एक इंसान के तौर पर, आपको उनमें कोई फर्क नजर नहीं आएगा. वो बहुत ग्राउंडेड और सच्चे हैं. मुझे उनकी ये बात बहुत अच्छी लगती है.'

बात करें राजेश खट्टर की, तो वो एक्टर ईशान खट्टर के पिता हैं और शाहिद कपूर के स्टेप फादर हैं. उन्होंने शाहिद की मां नीलिमा अजीम से 1990 में शादी रचाई थी जो ज्यादा समय नहीं चल पाई थी. राजेश खट्टर ने बॉलीवुड की कई सारी फिल्मों में तो काम किया ही है. लेकिन इसके अलावा उन्होंने कई सारी हॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में अपनी आवाज दी है. मार्वेल स्टूडियोज का सबसे पॉपुलर सुपरहीरो Iron Man को उन्होंने ही अपनी आवाज दी थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement