कपूर नहीं, खट्टर था शाहिद का सरनेम, म्यूजिक वीडियो ने दिलाई थी डेब्यू फिल्म

शाहिद के साथ अपनी फिल्म के बारे में याद करते हुए रमेश ने बताया कि डायरेक्टर केन घोष ने उनके साथ कुछ आईडियाज शेयर किए थे. और ये आईडियाज सुनते ही उन्हें समझ आ गया था कि शाहिद इसके लिए एकदम फिट रहेंगे.

Advertisement
शाहिद कपूर शाहिद कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 21 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने 'हैदर', 'जब वी मेट' और 'कबीर सिंह' जैसी फिल्मों से बहुत इम्प्रेस किया है. 2003 में आई फिल्म 'इश्क विश्क' से शाहिद ने बॉलीवुड में कदम रखा था. पहली ही फिल्म से उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली और उनका चॉकलेटी हीरो फेस लोगों को याद हो गया.

अब एक इंटरव्यू में 'इश्क विश्क' के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने बताया है कि शाहिद का म्यूजिक वीडियो देखते ही उन्हें पता लग गया था कि वो एक दमदार एक्टर बनेंगे. मगर उन्हें कोई आईडिया नहीं था कि वो दमदार सीनियर एक्टर पंकज कपूर के बेटे हैं.

Advertisement

पहले शाहिद का सरनेम था खट्टर
रमेश तौरानी ने न्यूज 18 को बताया, 'मुझे कोई आईडिया नहीं था कि शाहिद, पंकज कपूर के बेटे हैं. पहले उनका नाम शाहिद खट्टर था, कपूर नहीं.' बता दें, शाहिद की मां नीलिमा अजीम, उनके जन्म के बाद पंकज कपूर से अलग हो गई थीं. फिर उन्होंने एक्टर राजेश खट्टर से शादी की थी. शाहिद के छोटे भाई ईशान खट्टर, नीलिमा और राजेश के बेटे हैं. 

रमेश ने बताया कि शाहिद कपूर का म्यूजिक वीडियो 'आंखों में तेरा ही चेहरा' देखकर उन्हें लग गया था कि वो अच्छे एक्टर बनेंगे. रमेश ने बताया, 'उस वक्त वो बहुत यंग थे. शायद सिर्फ 17-18 साल के. जब मैंने वीडियो देखा था, तो अपनी टीम से कहा कि जब भी हो सके इस लड़के से मिलें. वो लगभग डेढ़ महीने बाद मुझसे मिलने आए. उनसे मिलने के बाद मैंने कहा- 'तुम बहुत अच्छे हो. और मुझे लगता है कि तुम एक अच्छे एक्टर बन सकते हो. लेकिन तुम बहुत यंग हो. तो मुझे लगता है कि तुम्हें थोड़ा इंतजार करना चाहिए, लेकिन तुम्हें अच्छा लॉन्च मिलेगा.' 

Advertisement

रमेश को शाहिद हर तीन महीने में एक बार कॉल करते थे. उन्होंने रमेश को बताया था कि उन्हें एक फिल्म ऑफर हुई है जिसका नाम 'स्टाइल' है और इसे एन. चंद्रा बना रहे हैं. रमेश ने कहा कि उन्होंने शाहिद को ये फिल्म करने की सलाह दी थी. उन्होंने आगे बताया, 'बाद में वो मेरे पास आए और बोले कि वो ये फिल्म नहीं कर रहे क्योंकि ये 'दो हीरो वाली फिल्म है'. मैंने कहा, ठीक है अगर मेरे पास कुछ हुआ तो मैं तुम्हें बताऊंगा.' बाद में 'स्टाइल' में शरमन जोशी और साहिल खान ने काम किया था. 

कैसे बनी 'इश्क विश्क' 
शाहिद के साथ अपनी फिल्म के बारे में याद करते हुए रमेश ने बताया कि डायरेक्टर केन घोष ने उनके साथ कुछ आईडियाज शेयर किए थे. और ये आईडियाज सुनते ही उन्हें समझ आ गया था कि शाहिद इसके लिए एकदम फिट रहेंगे. 

रमेश ने बताया, 'शाहिद का म्यूजिक वीडियो देखने के बाद मैंने ये सोचा था कि ये बहुत मासूम है. और जब आप हीरो को कास्ट करते हो तो मासूमियत जरूर होनी चाहिए. अगर आप नोटिस करेंगे, तो आप देखेंगे कि मासूम लुक वाले हीरोज इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाते हैं. चाहे सलमान खान हों या अजय देवगन.' 

Advertisement

रमेश ने हाल ही में 'इश्क विश्क' को एक फ्रैंचाइजी बनाया और इसमें एक नई फिल्म लेकर आए जिसका नाम 'इश्क विश्क रीबाउंड' था. हालांकि इसमें उन्होंने ऑरिजिनल एक्टर्स को कास्ट नहीं किया था, इस फिल्म की पूरी कास्ट नई थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement