'बाथरूम से निकलने का इंतजार भी नहीं कर सकी', मीरा की मेकअप वाली सेल्फी पर शाहिद का कमेंट, लोटपोट हुए फैंस

मीरा के लिए अपने मेकअप स्किल्स को फ्लॉन्ट करना नैचुरल था. लेकिन एक्टर शाहिद कपूर हैं तो मीरा के पति, उन्हें ट्रोल करने का ये मौका वो कैसे जाने दे सकते थे. शाहिद ने मीरा को बेहद फनी तरीके से ट्रोल किया.

Advertisement
Shahid mira Shahid mira

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत उन कपल्स में से एक हैं जो अपने कारनामों से लोगों के बीच एक गोल सेट करते हैं. जबसे इस कपल की शादी हुई है, तब से ही इन्हें एक दूसरे को ट्रोल करते कई बार देखा गया है. कपल के आपस की बॉन्डिंग देखकर फैन्स बेहद खुश होते हैं. शाहिद और मीरा पब्लिकली भी एक दूसरे को बिल्कुल वैसे ही छेड़ते हैं जैसे कोई आम पति-पत्नी करते हैं. हाल ही में मीरा ने एक सेल्फी पोस्ट की जिसपर शाहिद ने मजेदार रिएक्शन दिया. 

Advertisement

मीरा ने फ्लॉन्ट किए मेकअप स्किल्स
हुआ यूं कि मीरा राजपूत ने अपना मेकअप खुद करने के बाद एक सेल्फी ऑनलाइन शेयर की. मीरा इस बात पर गर्व महसूस कर रही थी कि उन्होंने अपना मेकअप खुद से वैसे ही किया जैसा वह चाहती थीं. उन्होंने अपने डिजायर्ड मेकअप के सीक्रेट का खुलासा करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और कहा, "मेरे द्वारा नो फिल्टर मेकअप, सालों बाद मैंने प्रोडक्ट्स को बदला और मैं उन्हें प्यार कर रही हूं! मुझे बताएं कि आप लोग क्या सोचते हैं." 

शाहिद ने किया ट्रोल

मीरा के लिए अपने मेकअप स्किल्स को फ्लॉन्ट करना नैचुरल था. लेकिन एक्टर शाहिद कपूर हैं तो मीरा के पति, उन्हें ट्रोल करने का ये मौका वो कैसे जाने दे सकते थे. शाहिद ने मीरा को बेहद फनी तरीके से ट्रोल किया. शाहिद कपूर ने कमेंट किया- 'वो इतनी खुश थी कि बाथरूम से निकल कर सेल्फी खींचने का वेट नहीं कर पा रही थी.' शाहिद के इस कमेंट को देख किसी को भी लग सकता है कि वो इनबॉक्स में मैसेज करना चाह रहे हो पर गलती से कमेंट सेक्शन में लिख दिया. लेकिन जो भी हो फैन्स को शाहिद का ये कमेंट बेहद पसंद आया. 

Advertisement

शाहिद के इस कमेंट पर मीरा भी पीछे नहीं हटीं. मीरा ने भी कमेंट कर शाहिद को ट्रोल करने की पूरी कोशिश की. मीरा ने लिखा - 'क्या ये मैसेज ईशान के लिए था, जो तुमने गलती से कमेंट में लिख दिया.' फैंस को शाहिद- मीरा का कमेंट सेक्शन में ये स्पैट मजेदार लगा. लोगों ने खुद भी कमेंट कर पति पत्नी के ह्यूमर की जमकर तारीफ की और जोक्स भी बनाए. एक यूजर ने लिखा - '12 साल के बच्चे जैसे वाइब्स' तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'आप दोनों बहुत क्यूट हैं, जैसे मैं और मेरे पति'. साथ ही फैंस को मीरा का ये लुक बहुत पसंद आ रहा है. कई यूजर्स ने कमेंट कर मीरा की जमकर तारीफ की है. 

आपको बता दें कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी 2015 में 7 जुलाई को हुई थी. इस कपल के दो बच्चे हैं, एक बेटी मीशा और एक बेटा जैन.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement