Shah rukh khan son Aryan Khan Bail granted: तारीख पर तारीख... आखिर 25 दिनों बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन को मिली जमानत

एनसीबी ने हर सुनवाई के दौरान आर्यन खान को बेल दिए जाने का पुरजोर विरोध किया था. मगर बॉम्बे हाईकोर्ट में एनसीबी की दलीलें काम नहीं आईं. कोर्ट ने आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी की दलीलों को ज्यादा प्रभावी पाते हुए स्टारकिड को जमानत पर रिहा करने का फैसला किया.

Advertisement
आर्यन खान आर्यन खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST
  • ड्रग्स केस में फंसे हैं आर्यन खान
  • 2 अक्टूबर को एनसीबी ने पकड़ा था
  • आर्यन पर एनसीबी के गंभीर आरोप

सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कई रातें जेल में काटने के बाद आर्यन खान को मुंबई क्रूज शिप ड्रग्स केस में जमानत मिल गई है. आखिरकार शाहरुख खान और गौरी खान की 'मन्नत' पूरी हुई.

लगातार दो बार सेशंस कोर्ट ने आर्यन की जमानत अर्जी खारिज की थी. एनसीबी ने हर सुनवाई के दौरान आर्यन खान को बेल दिए जाने का पुरजोर विरोध किया था. मगर बॉम्बे हाईकोर्ट में एनसीबी की दलीलें काम नहीं आईं. कोर्ट ने आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी की दलीलों को ज्यादा प्रभावी पाते हुए स्टारकिड को जमानत पर रिहा करने का फैसला किया. हाईकोर्ट में 3 दिन तक ड्रग्स केस के आरोपियों की बेल पर सुनवाई हुई.

Advertisement

ड्रग्स केस में फंसे हैं आर्यन खान

आर्यन खान के साथ अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा को भी बेल दे दी गई है. उनसे पहले मंगलवार को ड्रग्स केस को दो आरोपियों (अविन साहू और मनीष राजगढ़िया) को बॉम्बे हाईकोर्ट ने बेल दी थी. बेटे आर्यन खान को जेल से बाहर निकालने के लिए उनके पिता शाहरुख खान ने एड़ी चोटी का जोर लगाया है. वे और गौरी आर्थर रोड जेल में बेटे से मिलने भी गए थे. पेरेंट्स के साथ आर्यन की मुलाकात काफी इमोशनल रही थी.

Katrina Kaif-Vicky Kaushal के घर बजने वाली हैं शहनाइयां, सब्यासाची डिजाइन कर रहे वेडिंग आउटफिट्स!
 

दोनों पक्षों ने क्या रखी दलीलें?
आर्यन की वकील मुकुल रोहतगी ने एनसीबी द्वारा आर्यन खान की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था- आर्यन खान की गिरफ्तारी का कोई आधार नहीं है. आर्यन के पास से कोई बरामदगी नहीं हुई थी. उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट के जूते से 6 ग्राम की ड्रग्स मिली थी. इतनी कम मात्रा के लिए जेल नहीं भेज सकते. आर्यन खान क्रूज पार्टी में स्पेशल गेस्ट थे. ड्रग्स लेने की जांच को लेकर आर्यन का कोई टेस्ट नहीं हुआ है. एनसीबी ने जिस चैट का हवाला दिया है वो 2018-19 की है, जिसका क्रूज ड्रग्स पार्टी केस से कोई लेना देना नहीं है. वो चैट तब हुई जब आर्यन विदेश में थे.

Advertisement

Bigg Boss 15 में एंट्री करेंगी Anusha Dandekar! बोलीं- मैंने बड़ी डील साइन की, अब मैं बिलियनेयर हूं
 

एनसीबी ने कोर्ट में अपनी दलील पेश करते हुए आर्यन की जमानत का विरोध किया था. कहा था कि मिलने पर सबूतों से छेड़छाड़ हो सकती है. आर्यन विदेश भाग सकते हैं. एनसीबी ने शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी पर गवाहों को प्रभावित करने का आरोप लगाया. आर्यन पर ड्रग्स केस में साजिश करने, ड्रग्स को लेकर विदेशी नागरिकों संग संपर्क जैसे आरोप लगाए. आर्यन की अनन्या पांडे संग ड्रग्स चैट को एनसीबी ने मुख्य आधार बनाया. 

कब और कैसे हुई थी आर्यन खान की गिरफ्तारी?
मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप से एनसीबी ने आर्यन खान को 2 अक्टूबर को पकड़ा था. उन्हें क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद क्रूज शिप पर एनसीबी ने छापा मारा था और वहां से आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा समेत 8 लोगों को गिरफ्त में लिया. हालांकि आर्यन के पास से कोई ड्रग्स नहीं मिली थी. पर एनसीबी ने आर्यन पर गंभीर आरोप लगाए, जिसमें सबसे बड़ा आरोप ड्रग्स सप्लाई का और साजिश रचने का है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement