हॉलीवुड में नहीं मेरा कोई एजेंट, बोले शाहरुख खान, ड्रीम प्रोजेक्ट के ल‍िए लाइटमैन बनने को तैयार

शाहरुख के स्टारडम का जो लेवल है, उसके हिसाब से जनता को हमेशा लगता रहा कि वो हॉलीवुड फिल्म में भी काम करेंगे. मगर ये एक चीज अभी तक शाहरुख के करियर में मिसिंग रही है. अब शाहरुख ने इसपर बात की है. उन्होंने यह भी बताया कि उनका 'ड्रीम प्रोजेक्ट' क्या है.

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 16 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

सुपरस्टार शाहरुख खान की उपलब्धियों की लिस्ट में हाल ही में एक नया सम्मान जुड़ा है. उन्हें स्विट्जरलैंड में होने वाले लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. इस प्रतिष्ठित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित होने वाले वो पहले भारतीय एक्टर बन गए हैं. 

शाहरुख की फिल्मोग्राफी में लगभग हर उस जॉनर की फिल्म है, जिसे इंडियन सिनेमा ज्यादा एक्सप्लोर करता है. 'किंग ऑफ रोमांस' कहे जाने वाले शाहरुख ने पिछले साल दो बड़ी एक्शन फिल्में भी की हैं. वो हीरो के साथ-साथ विलेन के आइकॉनिक रोल भी कर चुके हैं. 

Advertisement

शाहरुख के स्टारडम का जो लेवल है, उसके हिसाब से जनता को हमेशा लगता रहा कि वो हॉलीवुड फिल्म में भी काम करेंगे. मगर ये एक चीज अभी तक शाहरुख के करियर में मिसिंग रही है. अब शाहरुख ने इसपर बात की है. उन्होंने यह भी बताया कि उनका 'ड्रीम प्रोजेक्ट' क्या है. 

हॉलीवुड में काम करने के लिए शाहरुख की शर्त
शाहरुख ने वैरायटी के साथ एक बातचीत में बताया कि उन्होंने अबतक हॉलीवुड फिल्मों में क्यों नहीं हाथ आजमाया और हॉलीवुड फिल्म करने के लिए उनकी क्या शर्त है. 

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि पहुंच और जिस तरह लोग इसे देखते हैं, उस आधार पर ये दुनिया का सबसे बड़ा सिनेमा है. मुझे नहीं लगता कि मैं (हॉलीवुड) फिल्में चुनने या इनके लिए कोई शर्त रखने की पोजीशन में हूं. लेकिन हां, जब भी मौका मिलेगा- मुझे उम्मीद है ठीकठाक इंग्लिश बोल लूंगा. और मैं बहुत ऊंचा साउंड नहीं करना चाहता, लेकिन ये एक ऐसा रोल होना चाहिए जो उस लेवल को मैच करता हो, जो इंडियन ऑडियंस ने मुझे दिया है. ये उन्हें निराश न करे.' 

Advertisement

शाहरुख ने कहा कि भले वो लोगों को बहुत कैजुअल और केयरलेस लगते हों लेकिन लोगों ने उन्हें जो प्यार दिया है, उसका उन्हें पूरा एहसास और सम्मान है. उन्होंने आगे कहा, 'मैं जो करता हूं लोग उससे इंस्पायर होते हैं. लोगों ने मुझे थोड़ा ज्यादा ही सम्मान दिया है. लोगों ने मुझे और मेरे परिवार को वो सबकुछ दिया है जो मेरे पास है. भारत के लोग और दुनिया भर के लोग, भारतीय और उपमहाद्वीप की जनता ने. और मैं जो भी रोल करूं उसमें मुझे वो सम्मान बरकरार रखना होता है, फिर चाहे वो हिंदी फिल्म को या साउथ की फिल्म या मराठी फिल्म या फ्रेंच फिल्म या हॉलीवुड फिल्म.' 

शाहरुख बोले कि उन्हें नहीं लगता कि हॉलीवुड से किसी ने उन्हें अभी तक ऐसा कोई रोल ऑफर किया है. और हॉलीवुड में उनका कोई एजेंट भी नहीं है. उन्होंने इसके लिए अभी तक कोई खास कोशिश भी नहीं की है. 

शाहरुख ने बताया अपना ड्रीम प्रोजेक्ट 
हॉलीवुड से ज्यादा शाहरुख का सपना एक ऐसी इंडियन फिल्म में काम करना है जिसे उस लेवल पर ऑडियंस देखे, जैसे हॉलीवुड फिल्में देखी जाती हैं. 

शाहरुख ने कहा, 'मेरा सपना वो एक इंडियन फिल्म करना है जिस उस तरह के दर्शक मिलें, जैसे बड़ी हॉलीवुड फिल्मों को मिलते हैं. मैं चाहे इसका एक्टर के तौर पर बनूं, या लाइटमैन के तौर पर, प्रोड्यूसर के तौर पर, राइटर के तौर पर या प्रेजेंटर के रूप में. मैं बस ये चाहता हूं कि एक इंडियन स्टोरी को वर्ल्डवाइड स्वीकार किया जाए और उम्मीद है कि मैं इसका हिस्सा बनूं.' 

Advertisement

बता दें, इंटरनेशनल फिल्म मार्किट में शाहरुख इंडिया के सबसे बड़े स्टार कहे जाते हैं और उनकी कई फिल्मों के ओवरसीज कलेक्शन, इंडियन कलेक्शन के बराबर हैं. ऐसे में अगर वो अपना ये 'ड्रीम प्रोजेक्ट' लाने में कामयाब होते हैं तो कितना बड़ा धमाका होगा, ये सोचना मुश्किल काम नहीं है. 

शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अब अपनी बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे. इसे एक एक्शन एंटरटेनर बताया जा रहा है जिसे 'कहानी' और 'बदला' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर सुजॉय घोष बना रहे हैं. 'पठान' में शाहरुख को डायरेक्ट कर चुके सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement