शाहरुख खान बोले 'जवान' का ट्रेलर है तैयार, बताया कब होगा रिलीज!

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ इंटरेक्शन किया और सवालों के मजेदार जवाब दिए. अब थिएटर्स में 'जवान' के साथ धमाका करने को तैयार बैठे शाहरुख से जनता ने, फिल्म के ट्रेलर को लेकर खूब सवाल पूछे. शाहरुख ने भी अपने मजेदार अंदाज में जवाब दिए.

Advertisement
'जवान' पोस्टर में शाहरुख खान 'जवान' पोस्टर में शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 26 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

इस समय हर बॉलीवुड फैन की जुबान पर एक ही सवाल है- 'जवान' का ट्रेलर कब आएगा'? खुशखबरी ये है कि ट्रेलर की जानकारी खुद 'जवान' के स्टार शाहरुख खान ने फैन्स के साथ शेयर कर दी है. अपने मजेदार अंदाज के लिए फेमस शाहरुख ने शनिवार को फैन्स के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर फैन्स के साथ AskSRK सेशन किया. अपनी ट्रेडमार्क हाजिरजवाबी के साथ उन्होंने फैन्स के सवालों के खूब जवाब दिए. 

Advertisement

इस बार शाहरुख के AskSRK सेशन का फोकस 'जवान' के ट्रेलर और एडवांस बुकिंग पर ही ज्यादा नजर आया. फैन्स ने बार-बार शाहरुख से ये पूछा कि उनकी नई फिल्म का ट्रेलर कब आ रहा है. शाहरुख ने भी मजेदार लहजे में इन सवालों के जवाब दिए और फैन्स को टीजर रिलीज के लिए खूब टीज़ किया. 

क्रेडिट: सोशल मीडिया

'जवान' का ट्रेलर है तैयार 
'जवान' के ट्रेलर का इंतजार अब बहुत एक्साइटमेंट से किया जा रहा है. फिल्म की रिलीज को पूरे दो हफ्ते का समय भी बाकी नहीं है, ऐसे में फैन्स इस ट्रेलर के लिए टकटकी लगाए बैठे हैं. शाहरुख ने इस बार के AskSRK सेशन की शुरुआत ही ट्रेलर के लिए टीज़ करते हुए की. उन्होंने फैन्स को हिंट देते हुए लिखा, 'डायरेक्टर एटली के साथ जाकर जवान का कुछ नया स्टफ देखने जाने से पहले थोड़ा सा टाइम है. तो उससे पहले एक AskSRK  कर लेते हैं. जवान को सिर्फ 12 दिन बचे हैं, उफ्फ... रेडी हैं न!' 

Advertisement
क्रेडिट: सोशल मीडिया

एक फैन ने जब पूछा कि जवान का ट्रेलर कब आ रहा है, तो शाहरुख ने जवाब में लिखा, 'अब रेडी है... तय नहीं कर पा रहा कि एक गाना शेयर करूं या ट्रेलर?' ट्रेलर रिलीज के बारे में पूछते एक फैन को जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, 'ट्रेलर नहीं आएगा तो पिक्चर नहीं देखोगे क्या??!! ट्रेलर ट्रेलर ट्रेलर हाहा... आ जाएगा भाई, सांस तो लेले.' 

एडवांस बुकिंग पर भी शाहरुख ने दिया जवाब 
जब एक फैन ने शाहरुख से पूछा कि 'जवान' के लिए एडवांस बुकिंग कब से शुरू हो रही है, तो उन्होंने एक बार फिर से मजेदार जवाब देते हुए कहा, 'कर देंगे, सब कर देंगे. इंतजार कर रहा हूं कि सबको उनकी महीने की सैलरी मिल जाए! हाहा... पूरे परिवार को जवान के लिए लेकर जाना होगा न?' 

ट्रेलर की खबर पूछते एक फैन को तो शाहरुख ने ये भी कह दिया कि रिलीज के बाद ही शेयर करना बेहतर आईडिया होगा न?!' शाहरुख के फैन्स अब जवान के 'ट्रेलर' और एडवांस बुकिंग के इंतजार में बेसब्र हुए जा रहे हैं. लेकिन शाहरुख ने जिस अंदाज में फैन्स के जवाब दिए और फैन्स से बातें कीं, वो बता रहा है कि अब ट्रेलर जल्द ही जनता के सामने आने वाला है!  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement