शाहरुख खान की पठान में होगा जबरदस्त एक्शन, दुबई से शूटिंग के वीडियो हुए वायरल

शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म पठान को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म की शूटिंग दुबई में चल रही है और शाहरुख के फैन्स शूटिंग के दौरान के कुछ वीडियोज भी शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के लिए बीता दशक कुछ खास नहीं रहा. उनकी बेहद कम फिल्में ही इस दौरान रिलीज हुईं और कुछ फिल्मों का तो प्रदर्शन भी बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन भी अच्छा नहीं रहा. मगर नए दशक की शुरुआत हो चुकी है और शाहरुख खान फैन्स के सामने बेहद नए अंदाज में नजर आने वाले हैं. शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म पठान को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म की शूटिंग दुबई में चल रही है और शाहरुख के फैन्स शूटिंग के दौरान के कुछ वीडियोज भी शेयर कर रहे हैं. 

Advertisement

शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म पठान की शूटिंग में बिजी हैं. शूटिंग के दौरान के कुछ वीडियोज सामने आ रहे हैं जिससे ये स्पष्ट हो रहा है कि फिल्म में दर्शकों को जोरदार स्टंट देखने को मिलेगा. तेज स्पीड में चलती बस और कार के ऊपर एक्शन सीक्वेंस चल रहा है. इस स्पाए थ्रिलर फिल्म से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं और शाहरुख खान के करियर के लिहाज से भी ये फिल्म बेहद अहम है.

दुनियाभर के लोगों की नजर शाहरुख खान की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म पर टिकी हुई हैं. ऐसे में शूटिंग के दौरान के जो वीडियोज वायरल हो रहे हैं उसे देख ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि किंग खान इस बार फैन्स का पूरा एंटरटेनमेंट करने के लिए तैयार हैं. फिल्म के कुछ सीन्स को तो फैन्स हॉलीवुड की मशहूर फिल्म मिशन इम्पॉसिबल के साथ भी जोड़ कर देख रहे हैं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

सलमान-ऋतिक का होगा कैमियो

फिल्म की बात करें तो इसे लेकर बहुत ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई हैं. इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं. जबकी इसकी कास्ट में जॉन अब्राहिम के भी शामिल होने की खबरें हैं. शाहरुख के अपोजिट फिल्म में दीपिका पादुकोण नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म को लेकर सबसे एक्साइटिंग बात तो ये है कि इसमें सलमान खान और ऋतिक रोशन भी केमियो रोल में नजर आएंगे. एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया भी इसमें अहम रोल में होंगी. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement