ओटीटी पर अपनी सफलता को देखते हुए सैफ अली खान ने फीस बढ़ोत्तरी कर ली है. अब एक्टर हर फिल्म के लिए तीन गुना ज्यादा चार्ज कर रहे हैं. जानिए मनोरंजन जगत में आज दिनभर और क्या कुछ हुआ खास?
डॉन 3 पर फरहान संग काम शुरू करेंगे शाहरुख खान? ऐसी है चर्चा
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने तीन दशक के फिल्मी करियर में कईं रोमांटिक फिल्में की हैं. उनका वो अंदाज फैन्स को पसंद भी आता है. लेकिन रोमांस के अलावा शाहरुख अपने एक्शन के लिए भी जाने जाते हैं. उनकी डॉन फ्रैंचाइजी इसका सबसे बड़ा उदाहरण है.
सात समंदर पार दिवाली का जश्न मनाएंगे संजय दत्त, कर रखी है खास तैयारी
एक्टर संजय दत्त ने जब से कैंसर पर जीत दर्ज की है, उनका सुर्खियों में बने रहने का सिलसिला जारी है. एक्टर इस समय अपनी फिल्मों की वजह से तो खबरों में बने ही हुए हैं, लेकिन अब एक्टर दिवाली पर भी कुछ ऐसा करने जा रहा हैं कि उनका लाइमलाइट में आना तय है. बताया जा रहा है कि कोरोना काल में संजय दत्त हिंदुस्तान से दूर सात समुंदर पाल दिवाली का जश्न मनाने जा रहे हैं.
सैफ अली खान ने बढ़ाई तीन गुना फीस, आने वाले हैं ये बड़े प्रोजेक्ट
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान आज कल फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं. एक्टर की कहने को बड़े पर्दे पर फिल्में कम चल रही हैं, लेकिन ओटीटी ने उनके करियर को नई दिशा दे दी है. सेक्रेड गेम्स उनके करियर में गेंम चेंजर साबित हुई है.
कैंसर पर जीत के बाद फिट हुए संजय दत्त, फिल्मों में करेंगे दनादन एक्शन!
एक्टर संजय दत्त ने कैंसर पर जीत तो हासिल कर ली थी, लेकिन उनकी फिटनेस को लेकर तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे थे. ऐसा बताया गया था कि एक्टर की सेहत को ध्यान में रखते हुए अब उनकी फिल्मों में एक्शन सीन कम होंगे. वहीं कहां ये भी गया था कि संजय दत्त शायद कभी भी फिल्म में एक्शन सीन नहीं कर पाएंगे. मेकर्स को भी यही डर लगातार सता रहा था. लेकिन हमेशा हर मुश्किल घड़ी में खुद को साबित करने वाले संजय दत्त ने फिर कमाल कर दिखाया है.
नेशनल TV पर राहुल ने किया प्रपोज, क्या दिशा को कुबूल है मैरिज प्रपोजल?
बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य अपकमिंग एपिसोड में अपने प्यार का इजहार करते नजर आएंगे. वे शो की किसी कंटेस्टटेंट से नहीं बल्कि अपनी लेडीलव दिशा परमार संग रिलेशन को नेशनल टेलीविजन पर ऑफिशियल करेंगे. प्रोमो में दिखाया गया है कि राहुल ने दिशा को शादी के लिए प्रपोज किया है. दिशा के जन्मदिन पर राहुल ने उन्हें ये तोहफा दिया है.
Bigg Boss: शर्टलेस खड़े एजाज को पवित्रा ने लगाए गले, पूरे घर मचा हंगामा
बिग बॉस के हर सीजन में हमें शुरू से ही कंट्रोवर्सी और प्यार-मोहब्बत देखने को मिली है. जिसके कारण इस शो की TRP हमेशा हाई रही है. बिग बॉस 14 में भी हमें कुछ ऐसा ही देखने को मिला. पवित्रा पुनिया और एजाज खान की दोस्ती शुरू में काफी अच्छी थी, की फैंस उन्हें साथ में देखना बेहद पसंद करते थे. लेकिन बिग बॉस द्वारा दिया गया एक टास्क 'जिसमे एजाज को मौका दिया गया, की वे एक कंटेस्टेंट को एलिमिनेशन से बचा सकते है, तब एजाज ने पवित्रा पुनिया की जगह जैस्मिन भसीन को चुना' इसी कारण पवित्रा और एजाज की दूरियां बढ़ती चली गई और दोनों के बीच तकरार हो गई.
ये भी पढ़ें-
aajtak.in