इस हफ्ते शुक्रवार यानी फिल्मी फ्राइडे के दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है फिल्म ‘आधार’. आधार कार्ड को ध्यान में रखकर बनाई गई इस फिल्म में विनित कुमार सिंह लीड रोल निभा रहे हैं. विनित कुमार इससे पहले अनुराग कश्यप की फिल्म ‘मुक्केबाज’ में मुख्य किरदार निभा चुके हैं जिसमें दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया था. फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं सुमन घोष जो अपनी पहली फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं.
फिल्म में विनित कुमार सिंह के अलावा सौरभ शुक्ला, रघुबीर यादव और संजय मिश्रा की भी अहम भूमिका है. फिल्म ‘आधार’ के बारे में बात करते हुए सौरभ शुक्ला कहते हैं, ‘साल 2021 शुरु हुआ है और फिल्म ‘मैडम चीफ मिस्टर’ के बाद मेरी दूसरी फिल्म ‘आधार’ 5 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. मैं ये बात खौस तौर पर बताना चाहता हूं कि ये दोनों ही फिल्में निजी तौर पर मुझे काफी पसंद हैं क्योंकि दोनों ही फिल्मों में काम करके मुझे काफी आनंद आया है.’
अनोखा किरदार निभा रहे हैं सौरभ
फिल्म की कहानी और अपने किरदार के बारे में बात करते हुए सौरभ कहते हैं कि ‘जैसे की नाम से ही समझ आ रहा है कि फिल्म ‘आधार’ की कहानी आधार कार्ड को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जो दुनिया का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट था, जिसके द्वारा भारत सरकार ने 130 करोड़ लोगों को आधार कार्ड से जोड़ने का लक्ष्य रखा था.
इस फिल्म में मेरा किरदार एक सरकारी ऑफिसर का है जो सिख फैमिली से आता है और पगड़ी पहनता है पर एक मजेदार बात ये है कि क्योंकि फिल्म की कहानी झारखंड की है और मेरा किरदार झारखंड का रहने वाला है इसलिए मैं फिल्म में पंजाबी नहीं झारखंडी बोलता हूं तो जब आप फिल्म में मेरा रोल देखेंगे तो आपको मजेदार लगेगा.’
जयदीप शुक्ला