फिल्म कागज में एक कविता को सलमान खान ने दी आवाज, सतीश कौशिक ने बताया

फिल्म के निर्देशक सतीश कौशिक ने कुछ दिलचस्प विवरण साझा किए हैं कि कैसे सलमान खान ने फिल्म के लिए एक कविता गाई है.

Advertisement
फिल्म कागज का एक सीन फिल्म कागज का एक सीन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

जी5 की आगामी फिल्म 'कागज' के निर्माताओं द्वारा फिल्म के ट्रेलर को जारी किए जाने के बाद से कई शानदार प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. फिल्म में पंकज त्रिपाठी प्रमुख भूमिका में हैं और ये फिल्म इस हफ्ते के अंत में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म के निर्देशक सतीश कौशिक ने कुछ दिलचस्प विवरण साझा किए हैं कि कैसे सलमान खान ने फिल्म के लिए एक कविता गाई है. 

Advertisement

सतीश कौशिक ने कहा कि- "हांं, उन्होंने युवा कवि अजीम अहमद अब्बासी द्वारा लिखित कविता के लिए अपनी आवाज दी है, जो कि फिल्म ‘कागज़’ को संक्षेप में प्रस्तुत करनेवाली कविता है. ये कविता फिल्म की शुरुआत और अंत में आती है."‘कागज’का निर्माण सलमान खान फिल्म्स और सतीश कौशिक प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है. फिल्म सतीश कौशिक द्वारा निर्देशित है और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं. मोनल गज्जर और अमर उपाध्याय भी फिल्म में अहम रोल में दिखेंगे.

 

पंकज त्रिपाठी के अभिनय का इंतजार अब सभी को रहता है. जिस तरह से एक्टर ने पिछले एक दशक में अपने रोल्स प्ले किए हैं वे डायरेक्टर्स के लिए एक भरोसेमंद एक्टर के तौर पर सामने आए हैं. साल 2020 में एक बार फिर से मिर्जापुर वेब सीरीज में उनके अभिनय की जबरदस्त प्रशंसा की गई.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

रणवीर की 83 में पंकज का अहम रोल

इसके अलावा हॉटस्टार प्रीमियम पर उनकी वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस में भी उनके अभिनय की खूब प्रशंसा की गई. फिल्म कागज की बात करें तो इसके ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैन्स फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. कागज में पंकज लाल बिहारी नाम के एक शख्स का रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म 7 जनवरी 2021 को जी5 पर रिलीज की जाएगी. इसके अलावा वे फिल्म 83, संदीप और पिंकी फरार और मुंबई सागा फिल्म का भी हिस्सा हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement