सारा अली खान और उनकी मां अमृता सिंह पहली बार किसी प्रॉजेक्ट में साथ नजर आ रहे हैं. पहली बार अपनी संग काम कर सारा खासी एक्साइटेड हैं. सोशल मीडिया पर भी फैंस इस मां-बेटी के जोड़ी को देखने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं. सारा ने शूटिंग के दौरान के कुछ वीडियोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है.
वीडियोज में देखा जा सकता है कि सारा अपनी मम्मी को तैयार होते हुए निहार रही हैं. वहीं अमृता के चेहरे पर भी बेटी संग स्क्रीन शेयर करने की खुशी साफ देखी जा सकती है. इन मां-बेटी की ऑफ स्क्रीन ट्यूनिंग को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं. इन वीडियोज को अपलोड करते हुए सारा फैंस से यह पूछती हैं कि आखिर ये खूबसूरत लड़की है कौन. बता दें, यह वीडियो एक हेयर ब्रांड के ऐड की है.
सारा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो हाल ही में वरुण धवन संग उनकी फिल्म कुली नंबर 1 रिलीज हुई थी. अब सारा जल्द ही अक्षय कुमार और धनुष संग अतरंगी रे में नजर आने वाली हैं. सारा के इस फिल्म की शूटिंग इंडिया के कई इलाकों में हुई है. खासकर दिल्ली और बनारस में इसके ज्यादा हिस्से शूट किए गए हैं. आनंद एल राय की यह फिल्म सारा के लिए काफी इमोशनल रही है. यही वजह से फिल्म की शूटिंग खत्म होते ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने स्टारकास्ट और डायरेक्टर के लिए प्यार भरा नोट लिखा था. फिल्म को भूषण कुमार द्वारा प्रड्यूस किया जा रहा है और इसका म्यूजिक एआर रहमान दे रहे हैं.
aajtak.in