'खलनायक' के रीमेक ने रणवीर सिंह को नहीं देखना चाहते संजय दत्त, बोले- वो कपड़े नहीं पहनता

संजय दत्त जल्द ही 'केस तो बनता है' कोर्टरूम ड्रामा शो में नजर आने वाले हैं. शो में वरुण शर्मा, सजंय दत्त से पूछते हैं कि अगर आने वाले समय में फिल्म 'खलनायक' का रीमेक बनता है तो क्या वह उसमें रणवीर सिंह को देखना चाहेंगे? इसपर एक्टर जबरदस्त रिप्लाई देते हैं.

Advertisement
संजय दत्त, रणवीर सिंह संजय दत्त, रणवीर सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त जल्द ही कॉमेडी कोर्टरूम शो 'केस तो बनता है' में नजर आने वाले हैं. रितेश देशमुख और कुषा कपिला मिलकर संजय दत्त पर मजाकिया तौर पर इल्जाम लगाते दिखने वाले हैं. कुछ महीनों पहले रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट वायरल हुआ था. इसके ईर्द-गिर्द काफी कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई थी. बस इसपर चुटकी लेते हुए संजय दत्त ने अपनी राय रखी. वरुण शर्मा ने संजय दत्त ने से पूछा कि साल 1993 में आई फिल्म 'खलनायक' का अगर रीमेक बनता है तो इनमें से किस एक्टर को आप नहीं देखना चाहेंगे. 

Advertisement

संजय दत्त ने कही यह बात
वरुण शर्मा ने तीन नाम लिए. रणवीर सिंह, रणबीर कपूर और विक्की कौशल. संजय दत्त ने कहा, 'मैं नहीं चाहता कि रणवीर सिंह इस फिल्म को करें, क्योंकि मैंने सुना है कि आजकल वह कपड़े नहीं पहनता है.' रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर जो मामला हुआ था, उसमें दरअसल, एक्टर ने पेपर मैगजीन के लिए यह फोटोशूट कराया था. इसके चलते एक्टर पर एक एनजीओ ने पुलिस कंप्लेन्ट फाइल की थी. एनजीओ का कहना था कि रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट से महिलाओं को आहत पहुंची है. हालांकि, इंडस्ट्री के सेलेब्स ने रणवीर सिंह का सपोर्ट किया था. 

वहीं, टीवी एक्टर नकुल मेहता ने रणवीर सिंह के चेहरे से अपना चेहरा मॉर्फ किया था, जिसके बाद उनकी यह फोटो तेजी से वायरल होने लगी थी. इसके अलावा विद्या बालन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अरे क्या परेशानी है? पहली बार कोई आदमी ऐसा कर रहा है. हम लोगों को भी आंखें सेकने दीजिए न. 

Advertisement

संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ध्रूवा सारजा की कन्नड़ फिल्म 'केडी- द डेविल' में नजर आने वाले हैं. इससे पहले संजय दत्त 'केजीएफः चैप्टर 2' में नजर आए थे. फिल्म 'शमशेरा' का भी संजय दत्त हिस्सा बने थे. फिल्म में लीड रोल में रणबीर कपूर दिखे थे. इसके अलावा संजय दत्त इससे पहले 'तुलसीदास जूनियर' और 'सम्राट पृथ्वीराज' में नजर आए थे. संजय दत्त ने इसी शो में साउथ सिनेमा की और भी फिल्मों में काम करने की इच्छा जाहिर की है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement