'आमिर खान ने जो दिखाया वो याद नहीं?' किरण राव पर भड़के एनिमल डायरेक्ट Sandeep Reddy Vanga

इंटरव्यू में बिना किरण राव का नाम लिये संदीप रेड्डी वांगा ने उनकी कही बात पर रिएक्शन दिया. किरण की आलोचना का जवाब देते हुए वांगा ने आमिर खान की फिल्म 'दिल' का जिक्र किया. इस फिल्म में आमिर खान के किरदार ने माधुरी दीक्षित के किरदार को रेप की धमकी दी थी और बाद में दोनों को प्यार हो जाता है.

Advertisement
संदीप रेड्डी वांगा, किरण राव संदीप रेड्डी वांगा, किरण राव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

फिल्म 'एनिमल' को बनाने वाले डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को अपनी बेबाकी के लिए जाना जाता है. 'एनिमल' की रिलीज के बाद से इसपर मिसोजिनी फैलाने और टॉक्सिक मैस्कुलिनिटी का प्रचार करने जैसे इल्जाम लग रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में वांगा से उनके विरोधियों के बारे में सवाल किया गया. इसपर उन्होंने आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव की कही बात को याद किया. किरण राव ने एक वक्त पर कहा था कि बाहुबली और कबीर सिंह जैसी फिल्में स्टॉकिंग (पीछा करना) को बढ़ावा देती हैं.

Advertisement

वांगा ने किरण पर किया तंज

इंटरव्यू में बिना किरण राव का नाम लिये संदीप रेड्डी वांगा ने उनकी कही बात पर रिएक्शन दिया. किरण की आलोचना का जवाब देते हुए वांगा ने आमिर खान की फिल्म 'दिल' का जिक्र किया. इस फिल्म में आमिर खान के किरदार ने माधुरी दीक्षित के किरदार को रेप की धमकी दी थी और बाद में दोनों को प्यार हो जाता है.

संदीप रेड्डी वांगा ने कहा, 'कुछ लोग समझते नहीं हैं कि वो आखिर क्या कह रहे हैं. मेरे एक असिस्टेंट डायरेक्टर ने एक सुपरस्टार की दूसरे एक्स वाइफ पर लिखा आर्टिकल दिखाया था, जिसमें वो कह रही थी कि बाहुबली और कबीर सिंह जैसी फिल्में मिसोजिनी और लोगों का पीछा करना जैसी चीजों को प्रमोट करती हैं. मुझे लगता है कि वो पीछा करने और अप्रोच करने के बीच के फर्क को नहीं समझते हैं.'

Advertisement

इसके बाद उन्होंने आमिर खान की फिल्म 'दिल' को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा, 'मैं उस महिला को कहना चाहता हूं कि जाओ और आमिर खान से 'खंबे जैसी खड़ी है गाने' के बारे में पूछो, वो क्या था? फिर मेरे पास वापस आओ. अगर आपको दिल फिल्म याद हो तो उसमें आमिर लगभग हीरोइन का रेप करते हैं. वो हीरोइन को ये महसूस करवाते हैं कि उसने गलत किया है. और उसके बाद वो दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं. वो सब क्या था? मुझे समझ नहीं आता कि अपने आसपास देखने से पहले वो मुझपर वार क्यों करते हैं.'

नवंबर 2023 में किरण राव ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग इंटरव्यू में कहा था कि बाहुबली का लीड किरदार फिल्म की हीरोइन से उसकी एजेंसी छीन लेता है. खबरों के मुताबिक, उन्होंने कबीर सिंह को ऐसी फिल्म बताया था जो लड़कियों को पटाने के लिए स्टॉकिंग को ग्लोरीफाई करती है. माना जा रहा है कि इसी बात का जवाब संदीप रेड्डी वांगा ने दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement