बीमारी की वजह से खतरे में Samantha का करियर, फिल्मों से निकाला गया बाहर? सामने आया सच

रिपोर्ट्स थीं कि समांथा को हेल्थ इश्यूज के कारण कई प्रोजेक्ट्स से हाथ धोना पड़ा है. इनमें बॉलीवुड मूवी, साउथ फिल्म खुशी और सिटाडेल का हिंदी वर्जन शामिल है. समांथा की टीम ने इन अटकलों पर रिएक्ट किया है. टीम के मुताबिक, समांथा को अपने शूट डिले करने पड़े हैं लेकिन वो अपने किसी भी ऑफिशियली अनाउंस प्रोजेक्ट्स से बाहर नहीं हुई हैं.

Advertisement
समांथा समांथा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर हीरोइन समांथा रुथ प्रभु अपने हेल्थ इश्यूज की वजह से चर्चा में हैं. वे Myositis से जूझ रही हैं. इस बीमारी के चलते समांथा ने काम से ब्रेक ले रखा है. उधर, समांथा को लेकर फिल्मी गलियारों से शॉकिंग न्यूज आ रही है. सुनने में आया है कि समांथा को उनकी हेल्थ कंडीशन की वजह से कई प्रोजेक्ट्स से बाहर निकाला गया है. क्या ये न्यूज सही है, इसपर अब खुलासा हुआ है.

Advertisement

क्या फिल्मों से बाहर हुईं समांथा?
रिपोर्ट्स थीं कि समांथा को हेल्थ इश्यूज के कारण कई प्रोजेक्ट्स से हाथ धोना पड़ा है. इनमें बॉलीवुड मूवी, साउथ फिल्म खुशी और सिटाडेल का हिंदी वर्जन शामिल है. समांथा की टीम ने इन अटकलों पर रिएक्ट किया है. टीम के मुताबिक, समांथा को अपने शूट डिले करने पड़े हैं लेकिन वो अपने किसी भी ऑफिशियली अनाउंस प्रोजेक्ट्स से बाहर नहीं हुई हैं. एक्ट्रेस के प्रवक्ता महेंद्र ने कहा- समांथा अभी रेस्ट कर रही हैं. वे जनवरी में खुशी मूवी के शूट में हिस्सा लेंगी. खुशी के बाद वे अपने बॉलीवुड प्रोजेक्ट पर काम करेंगी. अचानक पैदा हुई परिस्थितियों की वजह से इन प्रोजेक्ट्स का शूट 6 महीने की देरी से होगा.

इसका मतलब साफ है समांथा का करियर बैकफुट पर नहीं आया है. बीमारी की वजह से शूटिंग आगे खिसकी है मगर किसी भी प्रोजेक्ट से समांथा को बाहर नहीं निकाला गया है. अगले साल से समांथा बैक टू एक्शन होंगी. समांथा बॉलीवुड मूवी पर काम अगले साल अप्रैल या मई में शुरू करेंगी. समांथा की मूवी शकुंतलम भी पाइपलाइन में है. समांथा को लेकर मिली ये गुडन्यूज सुनकर यकीनन उनके फैंस ने राहत की सांस ली होगी.

Advertisement

समांथा को क्या हुआ?
एक्ट्रेस ने इंस्टा पोस्ट लिखकर बताया था कि उन्हें मायोसिटिस नाम की एक ऑटोइम्यून कंडीशन डायग्नोस हुई थी.  वो धीरे धीरे बेहतर फील कर रही हैं. वे इससे संघर्ष कर रही हैं. समांथा ने पोस्ट में लिखा था- डॉक्टरों को भरोसा है कि मैं बहुत जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगी. फिजिकली और इमोशनली मेरे कुछ दिन अच्छे और कुछ बुरे रहे है. मुझे लगता है कि मैं एक और दिन नहीं संभाल सकती, लेकिन किसी तरह वो पल बीत जाता है. मुझे लगता है कि इसका मतलब सिर्फ यही है कि मैं ठीक होने के एक दिन और करीब हूं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement