Salman Khan की जान को खतरा, गैंगस्टर की धमकी के बाद बढ़ाई गई सिक्योरिटी

सलमान को जान से मारने की धमकियां मिलने के बाद उन्हें X कैटेगरी की सिक्योरिटी दी गई थी. लेकिन अब मुंबई पुलिस की प्रोटेक्शन ब्रांच ने सलमान की सेफ्टी को देखते हुए उनकी सिक्योरिटी बढ़ाकर Y+ कैटेगरी कर दी है, क्योंकि वो सलमान की सुरक्षा के साथ कोई चांस नहीं लेना चाहते हैं. इसलिए बॉलीवुड के दबंग खान को अब से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी जाएगी. 

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

दिव्येश सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान की सिक्योरिटी मुंबई पुलिस ने बढ़ा दी है. कुछ समय पहले सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिली थीं, जिसे देखते हुए सलमान को सिक्योरिटी दी गई थी. लेकिन सलमान पर मंडरा रहे खतरे को देखकर मुंबई पुलिस ने उनकी सिक्योरिटी अब पहले से ज्यादा टाइट कर दी है. 

सलमान की बढ़ाई गई सिक्योरिटी

Advertisement

सलमान को जान से मारने की धमकियां मिलने के बाद उन्हें X कैटेगरी की सिक्योरिटी दी गई थी. लेकिन अब मुंबई पुलिस की प्रोटेक्शन ब्रांच ने सलमान की सेफ्टी को देखते हुए उनकी सिक्योरिटी बढ़ाकर Y+ कैटेगरी कर दी है, क्योंकि वो सलमान की सुरक्षा के साथ कोई चांस नहीं लेना चाहते हैं. इसलिए बॉलीवुड के दबंग खान को अब से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी जाएगी. 

सलमान के साथ रहेंगे 2 गार्ड

सलमान खान के साथ पहले एक पुलिस गार्ड हथियारों के साथ हमेशा तैनात रहता था. लेकिन अब सलमान की सुरक्षा को देखते हुए उनके साथ दो पुलिस गार्ड 24 घंटे हथियारों समेत एक्टर के साथ रहेंगे और दंबग खान को प्रोटेक्ट करेंगे.

अमृता फडनवीस को दी गई सुरक्षा

सलमान खान के अलावा महाराष्ट्र राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडनवीस की पत्नी अमृता फडनवीस की सिक्योरिटी में भी बढ़ाई गई है. सलमान खान और अमृता फडनवीस दोनों के साथ अब हथियारों से लैस सिक्योरिटी गार्ड हमेशा तैनात रहेंगे. 

Advertisement

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि खतरे को देखते हुए सुरक्षा कर्मियों की संख्या पहले और अधिक हो सकती थी, लेकिन अब जब राज्य की समीक्षा समिति द्वारा सिक्योरिटी कैटेगरी पर मुहर लगा दी गई है, तो ऐसे में सलमान खान को सभी राज्यों में सुरक्षा दी जाएगी. सलमान जहां भी ट्रैवल करेंगे उनके साथ हथियारों से लैस 2 गार्ड तैनात रहेंगे. साथ ही 2 गार्ड्स सलमान खान के घर पर भी तैनात रहेंगे, यानी सलमान खान को अब मुंबई पुलिस से रेगुलर प्रोटेक्शन मिलेगा.  

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. सलमान को मिली धमकी के बाद से मुंबई पुलिस एक्टिव मोड में है. मुंबई पुलिस और राज्य सरकार सुपरस्टार सलमान की सुरक्षा को लेकर कोई चांस नहीं लेना चाहती है. सलमान की सुरक्षा हर किसी के लिए चिंता बनी हुई है. इसी को देखते हुए बॉलीवुड के दबंग खान की सिक्योरिटी बढ़ाकर उन्हें Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. अब से सलमान जहां भी ट्रैवल करेंगे उनके साथ 2 पुलिस गार्ड 24 घंटे साय की तरह साथ रहेंगे. 

सलमान को क्यों मारना चाहता है लॉरेंस बिश्नोई?
दरअसल, सलमान खान को जब से काले हिरण शिकार मामले में आरोपी बनाया गया है, तब से गैंगस्टर एक्टर से नाराज है. इस केस के बाद से बिश्नोई गैंग सलमान के पीछे पड़ा है और एक्टर को सबक सिखाना चाहता है. इसलिए कई बार एक्टर की हत्या का प्लान बना चुका है. फिल्म रेडी की शूटिंग के दौरान भी लॉरेंस ने सलमान पर अटैक का प्लान बनाया था. हालांकि, वो कामयाब नहीं हो पाया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement