Salman Khan ने फिटनेस फ्लॉन्ट करते शेयर की शर्टलेस फोटो, एक्टर की बॉडी देख फैंस बोले 'कड़क'

बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए सलमान ने यह फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर में सलमान की परफेक्ट टोन्ड बॉडी, कट्स और मसल्स गजब के हैं. उन्होंने इसे शेयर कर लिखा 'वापस आ रहा हूं!' सलमान को इस तरह वापस अपनी शेप में आते देख फैंस भी उनकी तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 02 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST
  • सलमान ने जिम से शेयर की शर्टलेस फोटो
  • बॉडी फ्लॉन्ट करते दिखाई फ‍िटनेस
  • फैंस ने जमकर की तारीफ

सलमान खान को बॉलीवुड का मोस्ट एल‍िजिबल बैचलर यूं ही नहीं कहा जाता है. 56 की उम्र में भी सलमान ने खुद को इतना फिट बनाए रखा है कि आज की युवा जेनरेशन उनसे फिटनेस इंस्पीर‍िशेन लेती है. एक्टर भी अपनी फिटनेस को बरकरार रखने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते. वे जिम में खूब पसीना बहाते हैं. अब अपनी लेटेस्ट पोस्ट में सलमान ने जिम से शर्टलेस फोटो शेयर कर, फैंस को फिर एक बार फिटनेस गोल्स दिए हैं.

Advertisement

फैंस ने सलमान को कहा फिटनेस आइकन 

अपनी शानदार बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए सलमान ने यह फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर में उनकी पीठ दिखाई दे रही है. फोटो में सलमान की परफेक्ट टोन्ड बॉडी, कट्स और मसल्स गजब के हैं. उन्होंने इसे शेयर कर लिखा 'वापस आ रहा हूं!' सलमान को इस तरह वापस अपनी शेप में आते देख फैंस भी उनकी तारीफ कर रहे हैं. क‍िसी ने उन्हें 'फ‍िटनेस आइकन', किसी ने कहा 'टाइगर वापस आ गया है' तो किसी ने कहा 'कड़क'. इतनी बेहतरीन बॉडी देख कॉम्प्लीमेंट तो बनता ही है. 

जब Kareena के Veg बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए पापा Randhir ने चुना Non-Veg रेस्टोरेंट, बोले 'ड्राइवर संग खा लेगा वो'

सलमान को हाल ही में सऊदी अरब में आयोज‍ित जॉय अवॉर्ड्स इवेंट में 'पर्सनैल‍िटी ऑफ द ईयर' के सम्मान से नवाजा गया था. उन्होंने इस इवेंट में एक खास शख्स से मुलाकात करते और हाथ में अवॉर्ड लिए फोटो भी साझा की है. 

Advertisement

रेड स्ट्रैपलेस बॉडीकॉन ड्रेस में Nikki Tamboli का ग्लैमरस फोटोशूट, फैंस बोले- गॉर्जियस

जल्द शुरू करेंगे टाइगर 3 के आख‍िरी शेड्यूल की शूट‍िंग 

एक्टर को पिछली बार फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रुथ में देखा गया था. उनकी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 की शूट‍िंग जल्द ही वापस शुरू होने वाली है. खबर है कि फिल्म के आख‍िारी शेड्यूल दिल्ली में शूट किए जाएंगे. सलमान 5 फरवरी से अपनी इस फिल्म की शूट‍िंग शुरू कर सकते हैं. टाइगर 3 में सलमान, कटरीना कैफ के साथ दोबारा एक्शन मोड में दिखाई देंगे. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement