सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी का जान' का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. सोमवार को ट्रेलर रिलीज इवेंट में दबंग खान का मजेदार अंदाज दिखा. उनके सेंस ऑफ ह्यूमर ने लोगों का खूब एंटरटेन किया. एक्टर ने मजाकिया अंदाज में बताया क्या होगा अगर ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली.
सलमान का मजाकिया अंदाज
सलमान का कहना है अगर 'किसी का भाई किसी की जान' फ्लॉप हुई, तो मूवी के डायरेक्टर उन्हें ही कोसेंगे. हुआ यूं कि डायरेक्टर फरहाद सामजी ने फिल्म की सक्सेस पर कहा अगर सलमान खान हैं, तो कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. डायरेक्टर की इस बात पर सलमान खान ने तुरंत रिएक्ट किया. उन्होंने कहा- अगर ये फिल्म नहीं चली, तो पूरा बिल मेरे पर फटेगा. तब फरहाद कहेंगे- ये ही है वो आदमी जिसकी वजह से फिल्म नहीं चली. ऑरिजनल स्क्रिप्ट अभी भी मेरे पास है. सलमान का ये जवाब सुन वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं.
सलमान ने बदली फिल्म की कहानी
'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर खबरें रहीं कि फिल्म की कहानी पूरी तरह से बदली गई है. सलमान ने इसकी स्क्रिप्ट से लेकर स्टारकास्ट तक को चेंज किया है. कुल मिलाकर कहें तो फिल्ममेकिंग और बाकी फैसलों में सलमान खान का पूरा हस्तक्षेप रहा. डायरेक्टर फरहाद सामजी 2014 में आई तमिल फिल्म वीरम का रीमेक बच्चन पांडे के नाम से अक्षय कुमार के साथ बनाना चाहते थे. बाद में उन्होंने बच्चन पांडे की स्क्रिप्ट बदली. जो कि तमिल मूवी Jigarthanda की हिंदी रीमेक है.
क्योंकि नाडियाडवाला ग्रांडसन एंटरटेनमेंट ने दोनों फिल्मों के राइट्स ले लिए थे. इसलिए फरहाद ने वीरम की स्टोरी बदली. सलमान के पास इसकी स्क्रिप्ट गई और ये फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' बन गई.
मल्टीस्टारर फिल्म है 'किसी का भाई किसी की जान'
सलमान की फिल्म कहानी है नॉर्थ इंडिया के शख्स की, जिसे साउथ इंडिया की लड़की से प्यार होता है. मूवी में जोरदार एक्शन और एंटरटेनमेंट का डोज है. फिल्म के ट्रेलर को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसकी कास्ट में सलमान खान के अलावा राघव जुयाल, शहनाज गिल, जस्सी गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, जगपति बाबू, वेंकटेश दग्गुबाती शामिल हैं. इसमें साउथ स्टार रामचरण ने कैमियो किया है.
आपको कैसा लगा फिल्म का ये ट्रेलर?
aajtak.in