सलमान खान पर लगे फिल्म में नकली सिक्स पैक एब्स दिखाने के इल्जाम, बीच इवेंट में उतार दी शर्ट, फिर...

जहां फैंस सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी का जान के ट्रेलर को बेहद पसंद कर रहे हैं. वहीं कई लोग उन्हें उनके सिक्स पैक एब्स के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई मीम्स शेयर किए जा रहे हैं, जहां कहा जा रहा है कि सलमान के एब्स VFX की देन हैं. उनकी असल में वैसी बॉडी नहीं है.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसे जमकर रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. फैंस सलमान के फिल्म के ट्रेलर को मास ओरिएंटेड बता रहे हैं. हालांकि तमाम अच्छे रिस्पॉन्स के बीच सलमान पर ये भी इल्जाम लग रहे हैं कि उन्होंने फिल्म के लिए असल में सिक्स पैक एब्स नहीं बनाए हैं. ये सब VFX की देन है. एक्टर को ये बात रास नहीं आई, उन्होंने बीच इवेंट अपनी शर्ट उतार दी. 

Advertisement

सलमान ने उतारी शर्ट
जहां फैंस सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर को बेहद पसंद कर रहे हैं. वहीं कई लोग उन्हें उनके सिक्स पैक एब्स के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई मीम्स शेयर किए जा रहे हैं जहां, उनके बॉडी डबल परवेज की फोटो को दिखाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि सलमान ने असली बॉडी नहीं बनाई है, ये सब बॉडी डबल का कमाल है. ये बात सलमान से इवेंट के दौरान भी पूछ ली गई. 

अब आखिर बॉलीवुड के दबंग खान अपने ऊपर ये इल्जाम कैसे सह सकते थे. उन्होंने खुद को साबित किया और बीच इवेंट बटन खोल अपनी शर्ट उतार दी. एक्टर ने अपने एब्स शो किए और साबित किया कि फिल्म में दिख रहा उनका फिट फिजीक, VFX नहीं उनकी खुद की मेहनत है. शर्ट उतार कर सलमान ने मीडिया को देखते हुए कहा- तुमको लगता है VFX से ऐसा होता है.

Advertisement

सलमान कितने फिटनेस फ्रीक हैं, ये तो सभी जानते हैं. उन्होंने कड़ी मेहनत से बॉडी और एब्स बनाए हैं. इस बात का सबूत उनके इंस्टाग्राम पोस्ट भी बखूबी देते हैं. सलमान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शर्टलेस फोटो शेयर की थी. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था- मैं भले ही चिल करता दिख रहा हूं, लेकिन कर नहीं रहा हूं.

 
बुलेट प्रूफ गाड़ी में पहुंचे सलमान
सलमान जान से मारने की धमकियों के बीच अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. इस इवेंट में एक्टर अपनी नई खरीदी बुलेट प्रूफ गाड़ी से पहुंचे थे. रिपोर्ट्स की मानें तो, सलमान के लिए ये गाड़ी स्पेशली इम्पोर्ट की गई है. इसमें पूरी तरह से बुलेटप्रूफ सुविधाएं दी गई हैं. इसकी कीमत भी दो करोड़ बताई जा रही है. कार का नंबर भी सलमान की बर्थ डेट पर दिया गया है.   

जाहिर है, सलमान ने लगातार मिल रही धमकियों के बाद ये बड़ा कदम उठाया था. उन्होंने निसान पेट्रोल एसयूवी को अपनी गाड़ी के काफिले में जोड़ा. फिलहाल ये गाड़ी इंडियन मार्केट में लॉन्च नहीं हुई है. इसे साउथ एशिया बाजार में सबसे लोकप्रिय और मंहगी गाड़ियों में से एक एसयूवी माना जाता है. सलमान के आस पास भी आजकल सुरक्षा का कड़ा घेरा रहता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement