Tadap Screening: Salman Khan ने Ahan Shetty के पोस्टर को किया KISS, खुश हुए सुनील शेट्टी

अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म 'तड़प' की स्क्रीनिंग गुरूवार को रखी गई. इस मौके पर बेटे को सपोर्ट करने पिता सुनील शेट्टी आए. उनके साथ इस मौके पर सलमान खान भी थे. सलमान खान ने स्क्रीनिंग का हिस्सा बनते हुए सुनील शेट्टी और फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ फोटो खिंचवाईं. साथ ही उन्होंने अहान शेट्टी के पोस्टर को किस भी किया.

Advertisement
सलमान खान, अहान शेट्टी सलमान खान, अहान शेट्टी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST
  • सलमान फिल्म तड़प की स्क्रीनिंग में पहुंचे
  • सलमान ने किया अहान के पोस्टर को KISS
  • तारा संग रोमांस करते दिखेंगे अहान

सलमान खान अपने दोस्तों को सपोर्ट करने में कभी पीछे नहीं हटते हैं. जब बात दोस्तों के बच्चों की हो, तब तो सलमान खान और ज्यादा प्यार लुटाने के लिए जाने जाते हैं. इंडस्ट्री में बहुत से सेलेब्स के बच्चों को सलमान खान ने अपने फिल्मों से लॉन्च किया है. अब सलमान खान, एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान पर प्यार बरसा रहे हैं. 

Advertisement

सलमान ने किया अहान के पोस्टर को KISS

अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म 'तड़प' की स्क्रीनिंग गुरूवार को रखी गई. इस मौके पर बेटे को सपोर्ट करने पिता सुनील शेट्टी आए. उनके साथ इस मौके पर सलमान खान भी थे. सलमान खान ने स्क्रीनिंग का हिस्सा बनते हुए सुनील शेट्टी और फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ फोटो खिंचवाईं. साथ ही उन्होंने अहान शेट्टी के पोस्टर को किस भी किया.

सलमान खान के ऐसा करने से पैपराजी काफी उत्साहित हो गई. साथ ही सुनील शेट्टी बेहद खुश हुए. उन्होंने खुशी में दोस्त सलमान खान को गले लगा लिया. सलमान खान का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया, 'सलमान खान का प्यार सच्चा है. सबका भाईजान.'

Advertisement

तारा संग रोमांस करते दिखेंगे अहान

अहान शेट्टी की फिल्म 'तड़प' की बात करें तो यह रिवेंज ड्रामा फिल्म है. इसमें अहान के साथ तारा सुतारिया रोमांस करती नजर आएंगी. डायरेक्टर मिलान लुथरिया के निर्देशन में बनी 'तड़प' 3 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म का जमकर प्रमोशन किया जा रहा है. कुछ दिनों पहले ही 'तड़प' के दूसरे ट्रेलर को रिलीज किया गया था. इसमें अहान शेट्टी जबरदस्त एक्शन करते नजर आए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement