फिल्म इंडस्ट्री में काम करने हजारों लोगों की मदद करेंगे सलमान खान-यशराज बैनर्स

हाल ही में सुनने में आया कि सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म राधे से जो रेवन्यू मिलेगा उससे लोगों की मदद करेंगे. मगर ये सिलसिला बस यही नहीं थम रहा. एक्टर इस कोरोना काल में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े वर्कर्स का भी सपोर्ट करेंगे.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान लोगों के लिए हमेशा से मसीहा रहे हैं. वे इंडस्ट्री से जुड़े हुए कई सारे स्टार्स की मदद को आगे आते रहे हैं. वे मुश्किल वक्त में कभी गरीबी में जी रहे स्टार्स का सहारा बने तो कभी वे स्टार्स के डूबते करियर को संवारने में आगे आए. चाहे कैसी भी आपदा हो वे सबसे पहले लोगों का सपोर्ट में आगे आते हैं. अभी हाल ही में सुनने में आया कि सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म राधे से जो रेवन्यू मिलेगा उससे लोगों की मदद करेंगे. मगर ये सिलसिला बस यही नहीं थम रहा. एक्टर इस कोरोना काल में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े वर्कर्स का भी सपोर्ट करेंगे. 

Advertisement

सलमान खान लोगों तक अपनी मदद पहुंचाने से कभी पीछे नहीं हटते. कोरोना काल में सभी का जीवन प्रभावित हुआ है और कई सारे गरीब मजदूर और प्रवासी दो वक्त की रोटी के लिए तड़प रहे हैं. ऐसे में सलमान खान ने बॉलीवुड से जुड़े मेकअप आर्टिस्ट्स, स्टंटमैन, टैक्नीशियन्स और स्पॉटबॉय को अपनी मदद पहुंचाएंगे. 

25000 लोगों को 1500 रुपए

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने एम्प्लॉएज (FWICE) के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने ई टाइम्स से बातचीत के दौरान बताया कि- हम लोगों ने सलमान खान को उन लोगों के नाम भेजे हैं जिन्हें इस मुश्किल वक्त में पैसों की जरूरत है. बता दें कि इंडस्ट्री में छोटे-मोटे काम कर किसी तरह गुजारा करने वाले कुल 25 हजार लोगों को सलमान खान 1500  रुपए देंगे.  

 

यशराज फिल्म्स भी सपोर्ट में

बीएन तिवारी ने ये भी कन्फर्म किया कि उनके द्वारा यश राज फिल्म्स को भी 35 हजार लोगों के नाम भेजे गए हैं. यशराज फिल्म्स द्वारा लोगों को 5000 रुपए और महीने का राशन दिया जाएगा. सलमान खान और यशराज फिल्म्स लिस्ट के हिसाब से अपनी इस मदद को आगे बढ़ाएंगे. 

Advertisement

कोरोना क्राइसिस: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने शुरू किया कैंपेन, मदद के लिए जुटाएंगे फंड

सलमान खान पहले से कर रहे मदद

बता दें कि सलमान खान इसके अलावा पहले से ही जरूरतमंदों को और फ्रंटलाइन वॉरियर्स को खाना पहुंचा रहे हैं. हर दिन युवा सेना लीडर राहुल कनल के साथ मिल कर सलमान खान 5000 फ्रंटलाइन वॉरियर्स तक मदद पहुंचा रहे हैं. 

मशहूर सितार वादक देबू चौधरी के बाद कोरोना ने ली बेटे प्रतीक चौधरी की जान

ईद में रिलीज होगी राधे

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई ईद के खास मौके पर 13 मई के दिन रिलीज की जाएगी. फिल्म में वे दिशा पाटनी के अपोजिट नजर आएंगे. फिल्म में रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी अहम रोल में हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement