जब सारा अली खान ने अपने डैड सैफ के गाने को बता दिया था 'बकवास'

कुछ साल पहले दोनों सैफ और सारा ने कॉफी विद करण शो में हिस्सा लिया था. उस टॉक शो में करण ने सारा से एक रैपिड फायर राउंड किया था. उस राउंड में करण ने पूछा था- सैफ अली खान की वो फिल्म जिस पर आपको शर्मिंदगी महसूस होती है.

Advertisement
सैफ संग सारा अली खान सैफ संग सारा अली खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

एक्टर सैफ अली खान और उनकी बेटी सारा अली खान बेहतरीन बॉन्डिंग शेयर करते हैं. एक दूसरे संग सबकुछ शेयर करने से लेकर टांग खीचने तक, दोनों ने कई मौकों पर अपने फैन्स को एंटरटेन किया है. लेकिन कई बार ये एंटरटेनमेंट सैफ पर ही भारी पड़ जाता है. कई बार सारा ही अपने डैड पर तंज कस देती हैं. उनकी फिल्मों के चयन पर सवाल खड़े कर देती हैं.

Advertisement

जब सारा ने उड़ाया सैफ का मजाक

कुछ साल पहले दोनों सैफ और सारा ने कॉफी विद करण शो में हिस्सा लिया था. उस टॉक शो में करण ने सारा से एक रैपिड फायर राउंड किया था. उस राउंड में करण ने पूछा था- सैफ अली खान की वो फिल्म जिस पर आपको शर्मिंदगी महसूस होती है. अब इस सवाल पर सारा ने बोला कि उन्हें पिता की किसी फिल्म से तो इशू नहीं है. लेकिन उन्होंने एक अजीबोगरीब गाने की शूटिंग की थी जो उन्हें बिल्कुल भी रास नहीं आता है. अब मालूम हो कि जिस गाने की बात सारा अली खान कर रही हैं वो साल 1994 की फिल्म याद गद्दार का है. उस फिल्म में मिथुन और सोमी अली लीड रोल में थे. वहीं सैफ अली खान को तो एक छोटा सा रोल दिया गया था. उन्होंने फिल्म में Rat Song पर डांस किया था.

Advertisement

किस गाने से सारा नाराज?

वैसे करण के शो पर सैफ अली खान ने बताया था कि ये डबल मीनिंग गाना उन्हें भी ज्यादा पसंद नहीं आता है. उन्होंने कहा था- फिल्म का नाम यार गद्दार था. गाने के बोल थे- मेरा चूहा काटेगा, कहा है तेरी बिल्ली. उस समय ऐसे डबल मीनिंग गाने चल जाते थे. अब सैफ की इस सफाई पर सारा अली खान हैरान दिखाई दीं और उन्होंने सिर्फ 'Yuck' कहा था. वहीं करण जौहर भी हैरान नजर आए.

कई बार सैफ को देखने को मिला 'तांडव'

अब सैफ के अगर उस पुराने गाने का मजाक बनाया जा रहा है तो अब इतने सालों बाद उनकी वेब सीरीज तांडव पर बवाल देखने को मिल रहा है. FIR भी हुई हैं और मेकर्स को माफी भी मांगनी पड़ गई हैं. सीरीज को लेकर इतना गुस्सा देखने को मिला कि इसे बैन करने की भी मांग उठी. कई सीन्स को हटाने की भी अपील की गई. खैर ऐसा कुछ हुआ नहीं और अब ये विवाद ठंडा पड़ गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement