Singham Returns में छोटा था एक्ट्रेस का रोल, रोहित ने बताया कैसे बनी करीना से बात

सिंघम के पहले पार्ट में अजय देवगन की जोड़ी काजल अग्रवाल के साथ देखनो को मिली थी जबकी फिल्म के दूसरे पार्ट में अजय देवगन के अपोजिट करीना कपूर खान नजर आई थीं. हाल ही में रोहित शेट्टी ने खुलासा किया कि उन्होंने करीना को बताया था कि फिल्म में फीमेल कैरेक्टर इतना स्ट्रॉन्ग नहीं है इसके बाद भी करीना को इस फिल्म में काम करने से कोई ऐतराज नहीं था.

Advertisement
रोहित शेट्टी, करीना कपूर खान रोहित शेट्टी, करीना कपूर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST
  • सिंघम रिटर्न्स में ऐसे मिला करीना को रोल
  • डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने किया खुलासा

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म सिंघम उनके करियर का एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी. फिल्म में खाकी वर्दी में अजय ने ऐसा जलवा दिखाया कि फैंस उनके मुरीद हो गए. फिल्म के 2 पार्ट आ चुके हैं और तीसरे पार्ट को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है. सिंघम के पहले पार्ट में अजय देवगन की जोड़ी काजल अग्रवाल के साथ देखने को मिली थी जबकी फिल्म के दूसरे पार्ट में अजय देवगन के अपोजिट करीना कपूर खान नजर आई थीं. हाल ही में रोहित शेट्टी ने खुलासा किया कि उन्होंने करीना को बताया था कि फिल्म में फीमेल कैरेक्टर इतना स्ट्रॉन्ग नहीं है इसके बाद भी करीना को इस फिल्म में काम करने से कोई ऐतराज नहीं था. 

Advertisement

करीना जब तुरंत हो गईं सिंघम 2 में काम करने को राजी

रोहित शेट्टी ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि जब वे सिंघम रिटर्न्स बना रहे थे उस दौरान उनके पास करीना कपूर की कॉल आई. करीना ने उनसे पूछा कि उनकी अगली फिल्म कौन सी है. रोहित ने बताया कि वे सिंघम रिटर्नस बनाने जा रहे हैं जो सिंघम का दूसरा पार्ट है. करीना ने रोहित से कहा कि फिल्म में कौन सी एक्ट्रेस काम कर रही है? वो फिल्म का हिस्सा बनना चाहती हैं. रोहित ने इसके बाद करीना को साफ तौर पर पहले ही क्लियर कर दिया कि फिल्म में फीमेल कैरेक्टर उतना हेवी नहीं है. मगर करीना पहले से ही फिल्म का हिस्सा बनने के लिए तैयार थीं. उन्होंने रोहित से बस इतना कहा कि वे फिल्म में काम करने के लिए तैयार हैं और कास्ट के साथ कुछ वक्त बिताना चाहती हैं. 

Advertisement

 

जब रोहित से पूछा गया कि क्या उनकी कॉप सीरीज में किसी एक्ट्रेस का भी दमदार रोल फ्यूचर में देखने को मिल सकता है. इसके जवाब में रोहित शेट्टी ने कहा कि सूर्यवंशी में कटरीना कैफ का जैसा किरदार है वो काफी स्ट्रॉन्ग है. रोहित ने कहा कि आने वाले समय में ये और भी एक्सपैंड करेगा. साथ ही रोहित ने ये भी कह दिया कि वे फिल्म में फीमेल कॉप के किरदार को भी प्लान करने में लगे हैं. डायरेक्टर के मुताबिक आने वाले समय में इस कॉप सीरीज में एक्ट्रेस का रोल सिर्फ लीड एक्टर का सपोर्टिव नहीं होगा बल्कि अपने आप में पावरफुल होगा. 

Urfi Javed ने पहना 1500 रुपये का नाइटसूट, फिर ऐसे बदला लुक

सूर्यवंशी कर रही दमदार कमाई

वहीं रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी की बात करें तो इस मूवी ने लॉकडाउन के बाद थियेटर में रिलीज होने के बाद से शानदार कमाई की है. फिल्म 10 दिनों में 150 करोड़ के आंकड़े को छू चुकी है और अब ये फिल्म 200 करोड़ की ओर भी बढ़ रही है. अब ये देखने वाली बात होगी कि फिल्म क्या आने वाले हफ्ते में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाती है या नहीं. फिल्म में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ के अलावा अजय देवगन और रणवीर सिंह भी एक्स्टेंडेड कैमियो में थे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement