नशे में चूर पिता राज कपूर का देर रात घर लौटना, देखकर डरते थे ऋषि कपूर, फ‍िर खाई कसम...

ऋषि ने कभी भी बात करते हुए बहुत संकोच नहीं किया और ऐसे पहलुओं पर भी बात की, जिनसे उनके दौर के एक्टर्स बचा करते थे. अपने पिता, इंडियन सिनेमा के आइकॉन राज कपूर के साथ रिश्तों को लेकर भी ऋषि ने अपनी किताब में खुलकर लिखा था. उन्होंने बताया था कि वो अपने पिता से बहुत डरते थे.

Advertisement
राज कपूर राज कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 14 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर जनता में जितने पॉपुलर थे, अपनी बात रखने में भी वो उतने ही बोल्ड थे. ऋषि ने कभी भी बात करते हुए बहुत संकोच नहीं किया और ऐसे पहलुओं पर भी बात की, जिनसे उनके दौर के एक्टर्स बचा करते थे. अपनी ऑटोबायोग्राफी में भी ऋषि ने जिंदगी के तमाम पहलुओं पर खुलकर बात की थी. 

अपने पिता, इंडियन सिनेमा के आइकॉन राज कपूर के साथ रिश्तों को लेकर भी ऋषि ने अपनी किताब में खुलकर लिखा था. उन्होंने बताया था कि वो अपने पिता से बहुत डरते थे. ऋषि ने इसमें राज कपूर के शराब पीकर घर आने की बात का भी जिक्र किया था. 

Advertisement

राज कपूर शराब पीकर आते थे घर बहुत डरते थे ऋषि 
अपनी ऑटोबायोग्राफी 'खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड' में ऋषि ने अपने पिता के साथ अपने तनावपूर्ण रिश्ते के बारे में बात की थी. ऋषि ने बताया कि जब वो बड़े हो रहे थे तो उनके पिता आसपास होते ही नहीं थे क्योंकि वो हमेशा काम कर रहे होते थे. 

ऋषि ने ये भी कहा था कि राज कपूर जब घर लौटते थे, तब भी उन्हें बहुत अच्छा नहीं लगता था क्योंकि घर का माहौल बहुत अच्छा नहीं रहता था. उन्होंने लिखा, 'एक समय ऐसा था, जब मैं एक छोटा लड़का था, उनका घर लौटना कतई खूबसूरत नहीं होता था. आधी रात के वो मोमेंट मुझे लंबे समय तक डराते थे. हालांकि, मैंने बड़ी मजबूती से अपनी ये फीलिंग्स किस के साथ शेयर नहीं कीं, अभी तक नहीं. मेरे पिता न सिर्फ लेट घर लौटते थे बल्कि शराब के नशे में धुत होकर आते थे.' 

Advertisement

'मैं अपने बच्चों को कभी नहीं डराऊंगा'
ऋषि ने आगे ये भी बताया लिखा कि वो किस हद तक डरे होते थे. उन्होंने लिखा, 'हर रोज मैं परेशान होता था कि आज वो किस मूड या हालत में आएंगे, इस बात से घबराया हुआ कि वो पीकर आएंगे और मां से लड़ने लगेंगे. मैं अपने पिता से घबराया हुआ रहता था. और मुझे यकीन है कि ये डर उनके पीकर आने के शुरुआती एपिसोड्स की वजह से आया. हालांकि, मैं तब एक छोटा बच्चा ही था, और तभी मैंने खुद से वादा किया था कि जब मैं बड़ा हो जाऊंगा तो अपने बच्चों को ऐसे नहीं डराऊंगा.' 

बता दें, राज कपूर के तीन बेटे और एक बेटी थी. उनके बेटों- रणधीर, राजीव और ऋषि कपूर ने भी फिल्मों में काम किया. खुद ऋषि ने बेटे रणबीर कपूर ने 2007 में फिल्म 'सांवरिया' से डेब्यू किया था. अपनी लेटेस्ट ब्लॉकबस्टर 'एनिमल' के बाद रणबीर सुपरस्टार कहलाने लगे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement