बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर फिल्मी जगत से एकदम दूर हैं. उन्होंने एक्ट्रेस बनना नहीं चुना है. वहीं, भाई रणबीर कपूर एक बेहतरीन एक्टर हैं. रिद्धिमा कपूर साहनी एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमन हैं. हाल ही में रिद्धिमा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर चॉइस पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि फिल्मों के ऑफर आने के बावजूद उन्होंने खुद को इससे क्यों दूर रखा?
रिद्धिमा हैं फैशन जूलरी डिजाइनर
ईटाइम्स संग बातचीत में रिद्धिमा कपूर ने बताया कि वह एक अच्छी शेफ बन चुकी हैं. लॉकडाउन का ज्यादातर समय वह कुकिंग को दे रही हैं. रिद्धिमा कहती हैं कि मैं पहले फैशन डिजाइनर थी, बाद में मैंने जूलरी में भी किस्मत आजमानी शुरू की. लोगों ने जब मेरे डिजाइन्स पसंद किए तो मुझे उम्मीद मिली और इंट्रस्ट आने लगा. इसके बाद मैंने एक श्ख्स संग पार्टनरशिप की. साल 2015 में हम इस बिजनेस में अच्छा कर रहे हैं. अगर मैं यह नहीं करती तो शायद एक अच्छी योग टीचर या शेफ होती.
एक्टिंग के सवाल पर रिद्धिमा ने कही यह बात
इंटरव्यू में रिद्धिमा ने कहा कि एक्टिंग, कहां से करूं एक्टिंग. जब मैं लंदन में थी तो मुझे कई फिल्मों के ऑफर्स मिले, लेकिन मैंने इनके बारे में कभी सोचा ही नहीं. न ही ध्यान दिया. हां, मैंने परिवार संग इस बारे में जरूर बात की. जब लंदन से वापस आई तो मेरी शादी हो गई. जब मैं पढ़ाई कर रही थी तो मुझे याद है, मां जब भी मुझसे मिलने लंदन आती थीं तो बताती थीं कि मेरे लिए फिल्म के ऑफर्स आ रहे हैं. मैं यह सब सुनकर सोचती थी कि मुझे इससे आखिर मिलेगा क्या, क्योंकि मैं केवल उस दौरान 16-17 साल की थी. मैं पढ़ाई पर पूरी तरह ध्यान देना चाहती थी जो मैंने किया भी.
6 महीने बाद दिल्ली के लिए रवाना हुईं रिद्धिमा कपूर, एयरपोर्ट से शेयर की फोटो
बता दें कि रिद्धिमा कपूर के भाई रणबीर कपूर में एक सक्सेसफुल एक्टर हैं. इनकी बेहतरीन एक्टिंग दर्शकों को खूब लुभाती है. इस समय रणबीर एक्ट्रेस आलिया भट्ट संग रिलेशनशिप में हैं. दोनों की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' जल्द ही रिलीज होने को तैयार है. इस फिल्म में मौनी रॉय और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
aajtak.in